#DC_HOSHIARPUR : राजनीतिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुई ई.वी.एम. व वी.वी.पैट्ज की दूसरी रैंडेमाइजेशन, राजनीतिक दलों ने प्रकट की संतुष्टी

1000
जनरल पर्यवेक्षक व राजनीतिक  दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुई ई.वी.एम. व वी.वी.पैट्ज की दूसरी रैंडेमाइजेशन
 
– वीडियोग्राफी के अंतर्गत हुई सारी प्रक्रिया, राजनीतिक दलों ने प्रकट की संतुष्टी
 
होशियारपुर (CDT NEWS)
डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला निर्वाचन अधिकारी कोमल मित्तल की अध्यक्षता व जरनल पर्यवेक्षक 2003 बैच के तामिलनाडू कैडर के आई.ए.एस अधिकारी डा. आर. आनंदकुमार और सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में लोक सभा चुनाव 2024 संबंधी  ई.वी.एम व वी.वी.पी.ए.टी की दूसरी रैंडेमाइजेशन करवाई गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में चुनाव आयोग के निर्देशों पर ई.वी.एम. व वी.वी.पी.ए.टी मशीनों को मुख्य चुनाव आयोग की ओर से बनाए गए साफ्टेवटर से रैंडेमाइजेशन की प्रक्रिया को पूरा किया गया है। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग की ई.वी.एम मैनेजमेंट व्यवस्था के द्वारा मशीनों का वितरण बिल्कुल पारदर्शी तरीके से किया गया। वीडियोग्राफी के अंतर्गत हुई इस सारी प्रक्रिया के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने संतुष्टि प्रकट की। 
 
 
       जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस दौरान कुल 4706  बैलट यूनिट, 2353 कंट्रोल यूनिट व 2549 वी.वी.पैट की रैंडमाईजेशन कर अलॉट कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि लोकसभा होशियारपुर के 1963 पोलिंग स्टेशनों के अनुसार हर पोलिंग स्टेशन पर दो बैलट यूनिट, एक कंट्रोल यूनिट व एक वी.वी.पैट मशीन दी गई है। उन्होंने बताया कि वोटिंग मशीनों की रैंडेमाइजेशन में लोकसभा के समूह सहायक रिर्टनिंग अधिकारियों को उनके असेंबली सैगमेंट में आते पोलिंग स्टेशनों की गिनती के अलावा 20 प्रतिशत बैलेट यूनिट, 20 प्रतिशत कंट्रोल यूनिट व 30 प्रतिशत वी.वी.पैट रिर्जव दिए गए हैं।
 
 
उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र श्री हरगोबिंदपुर को 226 पोलिंग बूथों के लिए 542 बी.यू, 271 सी.यू व 293 वी.वी.पैट मशीने अलाट की गई। भुलत्थ को 175 पोलिंग बूथों के लिए 420 बी.यू, 210 सी.यू व 227 वी.वी.पैट मशीने, फगवाड़ा के 227 पोलिंग बूथों के लिए 544 बी.यू, 272 सी.यू व 295 वी.वी.पैट मशीने, मुकेरियां के 251 पोलिंग बूथों के लिए 602 बी.यू, 301 सी.यू व 326 वी.वी.पैट मशीने, दसूहा के 224 पोलिंग बूथों के लिए 536 बी.यू, 268 सी.यू व 291 वी.वी.पैट मशीने, उड़मुड़ के 221 पोलिंग बूथों के लिए 530 बी.यू, 265 सी.यू व 287 वी.वी.पैट मशीने, शाम चौरासी के 220 पोलिंग बूथों के लिए 528 बी.यू, 264 सी.यू व 286 वी.वी.पैट मशीने, होशियारपुर के 214 पोलिंग बूथों के लिए 512 बी.यू, 256 सी.यू व 278 वी.वी.पैट मशीने, चब्बेवाल के 205 पोलिंग बूथों के लिए 492 बी.यू, 246 सी.यू व 266 वी.वी.पैट मशीनों की अलाटमेंट की गई। वोटिंग मशीनों की दूसरी रैंडेमाईजेशन के बाद समूह उम्मीदवारों/ अधिकृत चुनाव एजेंटो के प्रतिनिधियों को पोलिंग स्टेशन वाइज अलॉट हुई मशीने व रिजर्व मशीनों की लिस्टें दी गई। 
 
      जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दूसरी रैंडेमाईजेशन के बाद समूह सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के नेतृत्व में बीईएल कंपनी के इंजीनियरों की ओर से 23 व 24 मई को वोटिंग मशीनों की कमीशनिंग (तैयारी) करेंगे। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र श्री हर गोबिंदपुर की वोटिंग मशीनों की कमीशनिंग बाबा नामदेव यूनिवर्सिटी कालेज, किशनकोट (घुमान) मेहता रोड तहसील हरगोबिंदपुर ज़िला गुरदासपुर, भुलत्थ की गुरु नानक प्रेम करमसर कालेज नडाला  तहसील भुलत्थ जिला कपूरथला, फगवाड़ा की गुरु नानक कालेज सुखचैन साहिब फगवाड़ा जिला कपूरथला, मुकेरियां की एसपीएन कालेज मुकेरियां ज़िला होशियारपुर, दसूहा की लाइब्रेरी हाल जीटीबी सीनियर सेकेंडरी स्कूल दसूहा जिला होशियारपुर, उड़मुड़ की जीकेएसएम कालेज टांडा होशियारपुर, शाम चौरासी की मल्टी स्किल डेवलपमेंट सेंटर आईटीआई होशियारपुर, होशियारपुर की रयात बाहरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट डेंटल ब्लाक  काउंटिंग हॉल चंडीगढ़ रोड होशियारपुर व चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र की वोटिंग मशीनों की कमीशनिंग 
 
कमरा नंबर बी-204, पहली मंजिल इंजीनियरिंग ब्लाक रयात बाहरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट होशियारपुर में होगी। 
इस संबंधी उन्होंने समूह उम्मीदवार/ अधिकृत चुनाव एजेंटो व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि वे उक्त तिथियों को कमीशनिंग के समय जरुर उपस्थित हों।   
 
            कोमल मित्तल ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से लोक सभा चुनावों संबंधी शेड्यूल से भी परिचित करवाया। उन्होंने बताया कि शेड्यूल के मुताबिक मतदान 1 जून 2024 को होगा और वोटों की गिनती 4 जून 2024 को होगी। इस मौके चुनाव तहसीलदार सर्बजीत सिंह, तहसीलदार होशियारपुर गुरसेवक चंद, चुनाव कानूनगो दीपक कुमार, लखबीर सिंह, मेघा मेहता के अलावा समाज भलाई मोर्चा से अंकलेश्वर भारती,  इंडियन नेशनल कांग्रेस से रजनीश टंडन, आजाद उम्मीदवार दविंदर सिंह, नेशनल जस्टिस पार्टी से हरदीप सिंह,
 
भाजपा से भूषण कुमार शर्मा, बहुजन समाज पार्टी से हनी आज़ाद, बहुजन मुक्ति पार्टी से हंस राज व आज़ाद उम्मीदवार सोनू सिंह भी मौजूद थे।
1000
1000
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply