मेरे पुराने संगठन के साथी डॉ. सुभाष शर्मा को वोट डालेंः मोदी
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने डॉ. शर्मा के पक्ष में निकाला रोड शो
पंजाब से खनन, ड्रग और भू माफिया खत्म करने के लिए डॉ. सुभाष को अपने बुल्डोजर की चाबियां भेजूंगा: योगी
भाजपा प्रत्याशी के लिए मोदी, नड्डा और योगी ने की वोट डालने की अपील
होशियारपुर/नंगल/श्री आनंदपुर साहिब (cdt news) : श्री आनंदपुर साहिब से भाजपा उम्मीदवार डॉ. सुभाष शर्मा को आज उस समय बड़ी ताकत मिली जब होशियारपुर में आयोजित रैली के दाैरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से डॉ. शर्मा को वोट देने और रिकॉर्ड अंतर से उनकी जीत सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने जनता से कहा कि मेरे पुराने संगठन के साथी डॉ. सुभाष शर्मा को वोट डालें।
बाद में डॉ. शर्मा के पक्ष में नंगल में रोड शो निकालते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने कहा कि मतदाताओं के लिए जरूरी है कि वे डॉ. शर्मा जैसे युवा और ऊर्जावान नेताओं को संसद में भेजें, ताकि वह आपके मुद्दे को उठा सकें और उनका समाधान करवा सकें। रोड शो के दौरान, नड्डा ने यह भी कहा कि डॉ. शर्मा का सर्वांगीण विकासोन्मुख दृष्टिकोण श्री आनंदपुर साहिब को पंजाब के सबसे विकसित निर्वाचन क्षेत्रों में से एक में बदल देगा। विपक्षी दलों पर जोरदार हमला बोलते हुए नड्डा ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन कुछ और नहीं, बल्कि भ्रष्ट नेताओं का गठबंधन है। ‘इंडिया’ गठबंधन की भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और तुष्टिकरण की गंदी राजनीति पर तीखा हमला करते हुए, नड्डा ने भाजपा सरकार की योजनाओं का भी उल्लेख किया और जनता से एक बार फिर मोदी सरकार बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, ‘4 जून को भारत दुनिया भर में एक नया मील का पत्थर स्थापित करेगा जब मोदी प्रचंड बहुमत के साथ लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।’
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री आनंदपुर साहिब में डॉ. सुभाष शर्मा के पक्ष में बड़ी चुनावी रैलियों को संबोधित किया। डॉ. शर्मा के लिए जोरदार वकालत करते हुए उन्होंने मतदाताओं से कहा कि डॉ. शर्मा जैसे युवा और गतिशील नेता को भारी अंतर से जिताना चाहिए। योगी ने अपने भाषण में कहा, ‘जनता बड़ी संख्या में मतदान करे और सुनिश्चित हो कि डॉ. शर्मा भारी अंतर से जीत दर्ज करें।’
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, ‘पंजाब पर 70 साल तक राज करने वालों की वजह से पंजाब आज बेहाल है। योगी ने कहा कि वह यहां डॉ. सुभाष को अपने ‘बुलडोजर’ की चाबियां सौंपने आए हैं। उन्होंने कहा, ‘डॉ. सुभाष को मेरा आश्वासन है कि पंजाब से खनन, रेत, ड्रग और भूमि माफिया को खत्म करने के लिए डॉ. सुभाष को जितने बुलडोजर की जरूरत होगी, मैं भेजूंगा।’
मजबूत हिंदू-सिख एकजुटता पर जोर देते हुए योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में सिखों और हिंदुओं के त्योहार धार्मिक उत्साह के साथ मनाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि ‘पीएम मोदी ने प्रयास किए जिसके कारण करतारपुर कॉरिडोर खुल गया। दसवें और अंतिम सिख गुरु, गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों की शहादत की याद में 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया जाता है। यह हमारे सिख भाइयों और बहनों के लिए प्रधानमंत्री का प्यार है।’ उन्होंने कहा, जब से वह आगे बढ़े हैं, 2017 में यूपी में सरकार बनाई तो सिखों के खिलाफ कोई दंगा नहीं हुआ।डॉ. सुभाष की जोरदार वकालत करते हुए यूपी के सीएम ने कहा, ‘डॉ. सुभाष के लिए हर वोट मोदी को विकसित भारत बनाने के उनके संकल्प को मजबूत करेगा।’
इस दौरान पूरा पंडाल ‘फिर एक बार मोदी सरकार’, ‘अबकी बार, 400 पार’, ‘जो बोले सो निहाल’, ‘जय श्री राम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों से गूंज उठा। इससे पहले ‘बुलडोजर बाबा’ के नाम से मशहूर योगी का यहां पहुंचने पर अनोखा स्वागत हुआ। योगी के हजारों समर्थकों का ध्यान खींचने के लिए चुनाव रैली स्थल पर कई बुलडोजर खड़े दिखाई दिए।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp