पौधे ना लगाने वाला कहलाएगा स्वार्थी मानव: सुखविंदर कौर

पौधे लगा पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
Hoshiarpur,(Ajay, Sukhwinder) :  डिस्ट्रिक्ट इंस्टिट्यूट ऑफ टीचर ट्रेनिंग डाइट अजजोवाल में  प्रिंसिपल सुखविंदर कौर की अध्यक्षता में  वातावरण को शुद्ध और हरा-भरा रखने के लिए पौधे लगाए गए जिन को लगाने की रस्म मैडम सुखविंदर कौर, लेक्चरर सुनीति सूरी, लेक्चरर मनमोहन सिंह सैनी, मैडम शिखा, सुपरिंटेंडेंट सुरेंद्र कौर, सीनियर असिस्टेंट रमन, हिमांशु शर्मा, शशि बाला, जगतार राम ने संयुक्त रूप में अदा की।
साल जुलाई के अंतिम सप्ताह में मनाए जाते इस अंतरराष्ट्रीय माय ट्री-डे पर डाइट के विद्यार्थियों ने न सिर्फ पौधे लगाए, बल्कि पहले से लगाए गए पौधों की देखरेख भी की। लेकिन इस बार खास ये रहा कि सोशल मीडिया पर भी इन विद्यार्थियों ने इसका खूब प्रचार किया। विद्यार्थियों ने पौधों के साथ सेल्फी भी ली। मैडम सुखविंदर कौर ने वृक्ष प्रेमियों की प्रशंसा करते कहा कि मेरा वृक्ष सप्ताह हर व्यक्ति को भावनात्मक रूप से वृक्ष से जोड़ने का सफल प्रयास है।
उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपना पौधा लगाता है तथा उसे संभालता है, वहीं इस दिन को मनाने का सही हकदार है। उन्होंने कहा कि याद रहे कि एक दिन ऐसा आएगा कि जिसका अपना पेड़ नहीं होगा या जिसने जीवन में कभी पेड़ नहीं लगाया, लोग उसको स्वार्थी मानव कह कर मजाक उड़ाएंगे। इस अवसर पर शिक्षण संस्थान के सभी विद्यार्थियों ने इस मुहिम में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply