स्वामी सर्वानंद गिरी पंजाब यूनिवर्सिटी रिजनल सेंटर, होशियारपुर के विद्यार्थियों ने इस बार बेहतरीन पैकेजेस के साथ संस्थान का नाम भी रोशन किया

इसी तरह ऑन कैंपस प्लेसमेंट के दौरान एक अन्य छात्र यशवर्धन ज्यानी ने 13.3 लाख रूपये के पैकेज के साथ जोश टेक्नोलॉजीस में प्लेसमेंट हासिल की है। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल (टीपीसी) के जरिए प्लेसमेंट के इच्छुक सभी छात्रों की प्लेसमेंट्स हुई है।

Advertisements


टीसीपी के इंचार्ज डा. व्रजेश शर्मा ने बताया कि यूआईईटी के जिन छात्रों ने टीपीसी के जरिए इस बार प्लेसमेंट्स के लिए अवैदन किया था लगभग सभी को अच्छे पैकेजेस्के साथ विभिन्न बहुराष्ट्रीय कंपनियों तथा प्रमुख स्टार्टअप्स में प्लेसमेंट मिला है। उन्होंने बताया कि इस बार के प्लेसमेंट सत्र में 45 प्रतिभागी कंपनियां शामिल हुईं, जिनमें 22 नए रिक्रूटर्स शामिल हैं। उच्चतम ऑन-कैंपस पैकेज: 13.2 एलपीए और – उच्चतम ऑफ-कैंपस पैकेज: 25 एलपीए रहा।

Advertisements

सभी इच्छुक छात्रों को इंफोसिस, क्वार्क, आईक्यूरियस, इंटर्न्सएलीट, हायरमी, प्लैनेटस्पार्क, इनो8, पेंटारा, मैककिनले राइस जैसी अत्यधिक प्रतिष्ठित कंपनियों कीओर से प्लेसमेंट के अवसर प्रदान किए गए। चिकमिक, रैप्स इन्फोटेक, पाई इन्फोटेक, ग्रोथ नेटिव्स, एलएंडटी, टीटी कंसल्टेंट्स, कैलियस, जेनोनस्टैक, डीलरमैटिक्स, कोड क्वोटिएंट, ए2आईटी, 75वे, नेटस्मार्ट्ज, जंगलवर्क्स, कॉग्निजेंट, ग्रेबी, ऑक्सिलियोबिट्स, जारो, सिंटिलेशन, एसएचजे इंटरनेशनल, अनथिंकेबल, कोडइनसाइट, जेटीजी, हैशेडइन, कीमाउस आईटी, कैप्सिटेक, एमिकॉन, सोलिटेयर इन्फोसिस और इंटेलिपाट। कई छात्रों को 9 एलपीए से अधिक के साथ कई जॉब ऑफर प्राप्त हुए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि यूआईईटी स्टूडेंट्स के प्रोफाइल को देखते हुए कंपनी ने न सिर्फ एंट्री लेवल बल्कि हायर लेवल रिक्रूटमेंट्स भी ऑफर किए।

Advertisements
Advertisements


इस दौरान विभिन्न कंपनियों में अच्छे पैकेजेस पर प्लेसमेंट हासिल करने वाले छात्रों ने अपने अनुभव सांझा किए

1000
News
News
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply