होशियारपुर, (विकास जुल्का, सुखविंदर) : अपने हल्के को बेहतरीन मौडिकल सुविधाएं देना, गरीब- जरूरतमंदों के घर तक डाक्टरी परामर्श तथा दवाईयां पहुंचाना मेरा मुख्य उद्देश्य है। डा. राज कुमार विधायक चब्बेवाल अपने इस मनोरथ को पूरा करने के लएि अपनी गैर सरकारी संस्था कोशिश द्वारा हल्के में क्रमवार मौडिकल कैंप लगा रहे हैं। गत दिनों गांव बस्सी दौलत खां में आयोजित किए गए फ्री मैडिकल कैंप में डा. राज ने हाजिरी भरी तथा इलाज के लिए पहुंचे मरीजों के साथ वार्तालाप किया।
बड़ी संख्या में महिलाओं ने इस कैंप का लाभ लिया जिसमें महिला डाक्टर ने उनका चैकअप किया तथा उचित परामर्श व दवाईयां दी। इस मौके पर डा. राज ने कहा कि हम सभी के लिए यह जरूरी है कि सरकार के प्रयासों में साथ देने के लिए हम व्यक्तिगत तौर पर बनता योगदान दें। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा शुरू की जा रही सरबत सेहत बीमा योजना का लाभ ४३ लाख परिवारों को मिलेगा।
डा. राज नेकहा कि हमारे योग्य परिवार बिना किसी देरी के अपने ई-कार्ड बनवाएं तथा इस योजना का लाभ लें। इसके तहत हर परिवार ५ लाख तक के मौडिकल खर्च का लाभ ले सकेगा। ई-कार्ड बनवाने के लिए परिवार प्रमुख अपने सारे परिवारिक मैंबरों के आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड आदि सलेकर सुविधा केन्द्र जाएं। अधिक जानकारी के लिए हैल्पलाइन न. १०४. पर संपर्क किया जा सकता है।
डा. राज ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की इस योजना के लिए प्रशंसा की। इस अवसर पर डा. करतार, डा. गोजरा इंचार्ज के अलावा सीता देवी, रजनी बाला, सतपाल, रोजी बाला, रजिंदर कुमार, सरपंच चरनजीत, मोहणी पंच, सतपाल पंच, दर्शना देवी, दिया, सिंबो, लक्की, रणजीत कौर, पूर्व पंच तरसेम सिंह,अवतार कुमार पंच, रिंकी, डा. किशन गोपाल, महिंदर सिंह मल्ल, आदि मौजूद थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp