पठानिया,सांपला,शिव सूद ने बांटे लड्डू
होशियारपुर,(अजय, सुखविंदर) : केंद्र की मोदी सरकार ने आज संसद में ऐतिहासिक फैसला लेते हुए जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35a खत्म कर दी है जिसके चलते पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई है आज प्रत्येक देशवासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पराक्रम की सराहना कर रहा है उक्त विचार पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री तीक्ष्ण सूद ने जिला अध्यक्ष श्री विजय पठानिया के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहे श्री सूद ने कहा कि आज भारत के लोग गौरव महसूस कर रहे हैं कि उन्होंने देश में एक स्पष्ट व मजबूत इरादों वाली मोदी सरकार को दूसरी बार देश की बागडोर सौंपी थी जिसने देश के माथे पर लगे कलंक को 70 साल बाद होने का साहस दिखाया है इस मौके पर पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री श्री विजय सांपला ने कहा कि सही मायनों में जम्मू कश्मीर आज भारत का अभिन्न अंग बना है जिसमें भारत के किसी भी कोने से जाकर कर कोई भी व्यक्ति आजादी से वहां रह सकता है संपत्ति खरीद सकता है बेरोकटोक आ जा सकता है मोदी है तो मुमकिन है उस वाक्य को आज एक बार फिर साबित कर दिखाया है।
मेयर श्री शिव सूद ने कहा कि एक विधान,एक निशान का नारा देने वाले श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान आज सार्थक हुआ।भाजपा की मूल भावना को मोदी-शाह की बेमिसाल जोड़ी ने आज वास्तविक रूप दिया है।जिसके लिए वह बधाई के पात्र है।
कार्यक्रम के अंत में जिलाध्यक्ष श्री पठानिया ने कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि जनसंघ से लेकर आज तक भाजपा का एकमात्र भारतीय जनता से वायदा था कि वह धारा 370 खत्म करने के लिए हर सम्भव कदम उठाएंगे।सो मोदी सरकार ने जो कहा उससे कही बढ़ कर सराहनीय काम किया है।
इस मौके पर जिला महामंत्री विनोद परमार,निपुण शर्मा,डॉ दिलबाग राय,सतीश बावा,सुरेश भाटिया,कृष्ण अरोडा,कुलवंत कर,सुरिंदर पोनी,नितिन गुप्ता ननु,अश्वनी गैंद,मीनू सेठी,नीति तलवाड़,सविता सूद,बिंदु सूद,त्रिशला शर्मा,मीना मखीजा,मलकियत सिंह, कुलवंत सिंह,रमन घई, विजय अग्रवाल,अशोक शोकी,,अमरजीत लाडी,डॉ बिन्दुसार शुक्ला,संजू अरोडा,डॉ इंद्रजीत शर्मा,राजकुमार,भारत भूषण वर्मा,यशपाल शर्मा, रामदेव यादव,अश्वनी विग,हरमेश लाल,अमित आंगरा,मनोज माटा,मुखीराम,डॉ राजीव कोहली,सुधीर सूद,उमेश जैन आदि उपस्थित थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp