शहरी इलाकों में पेट्रोल और हाई स्पीड डीजल महंगा करके पंजाब सरकार ने शहरियों को दिया झटका – तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर,(अजय, सुखविंदर) : पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद के कार्यालय से जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि पंजाब सरकार ने शहरी इलाकों में पेट्रोल और हाई स्पीड डीजल महंगा करके महंगाई को और ताकत दी है। उन्होंने कहा कि पहले ही शहरी वर्ग कई तरह के टैक्सों का बोझ सह रहे हैं। पंजाब सरकार के इस फैसले से महंगाई और बढ़ेगी।

 

श्री सूद ने कहा कि कैप्टन सरकार ने सत्ता में आने से पहले शहरी वर्ग के साथ कई मन लुभावने वायदे किए थे। जिन में से कोई भी वादा पूरा नहीं किया गया। ना ही बिजली के रेट कम किए गए हैं, ना ही नौकरी व बेरोजगारी भत्ता मिला है, ना ही लोगों को बढ़ी हुई पेंशन या बढ़ी हुई सगुन स्कीम की राशि मिली। इस कमरतोड़ महंगाई में पेट्रोल पर टैक्स लगाकर कैप्टन सरकार ने शायरियों के साथ क्रूर मजाक किया है। उन्होंने मांग की कि पंजाब सरकार पेट्रोल पर बढ़े हुए टैक्स को तुरंत कम कर।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply