गढ़दीवाला, ( योगेश गुप्ता ) : हल्का विधायक के परिवार द्वारा शुरू किए गए मोबाइल बस अस्पताल की शुरूआत बाबा दीप सिंह सेवा दल तथा वैलफेयर सोसायटी गढ़दीवाला द्वारा गांव बाहगा में लावारिस, बेसहारा, मंदबुद्धि लोगों की देखभाल के लिए चलाए जा रहे गुर आसरा सेवा घर में मैडीकल सेवाएं देने के लिए कैंप लगाया गया।
इस कैंप का उद्घाटन प्रदेश कांग्रेस मैंबर जोगिंदर सिंह गिल्जियां, सरपंच चैंचल सिंह बाहगा तथा सोसायटी प्रधान मनजोत सिंह तलवंडी ने संयुक्त तौर पर किया। इस मौके जोगिंदर सिंह गिल्जियां ने कहा कि गिल्जियां परिवार के मन में चाहत थी कि गरीब तथा जरूरतमंद लोगों की सेवा की जाए। जिसके तहत गिरफ्तार परिवार ने फैसला किया कि उक्त क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सहुलतें देने के लिए एक मोबाइल बस अस्पताल तैयार करवाकर, जिसमें एक्स-रे, दांत चैक करने की मशीन, आखें टैस्ट करने वाली मशीन तथा नई टेक्नोलॉजी के उपकरणों से लैस बस द्वारा स्वास्थ्य सहुलतें देने का उपराला किया गया है।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कंडी क्षेत्र में विभिन्न गावों में ऐसे मोबाइल बस अस्पताल तहत कैंप लगाए जाएंगे तथा जरूरतमंद लोगों के एक्स-रे, दांत ठीक करने की मशीन, तथा आखों के टैस्ट करने वाली मशीन द्वारा मरीजों का निरीक्षण करके दवाइयां मुहैया करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि गांव बाहगा के गुर आसरा सेवा घर में कैंप लगाकर जरूरतमंद लोगों को सेहत सहूलियतें दी जा रही है। इस मौके सरपंच चैंचल तथा बाबा दीप सिंह सेवा दल तथा वैलफेयर सोसायटी गढ़दीवाला के प्रधान मनजोत सिंह तलवंडी ने गिल्जियां परिवार द्वारा किए गए इस कार्य की प्रसंशा की।
इस कैंप दौरान मोबाइल बस अस्पताल के डाॅक्टरों की टीम में डाॅ बलविंदर सिंह, डाॅ दीकशा, मनजिंदर पाल सिंह, तीर्थ सिंह, काजल, ऊषा रानी, गुरमीत सिंह तथा जगजीत ने 250 मरीजों का निरीक्षण किया दवाइंया वितरित की। इस मौके सरपंच चैंचल सिंह बाहगा, सरपंच मक्खन सिंह गालोवाल, नंबरदार बलविंदर सिंह झंबोवाल, दिलवाग सिंह बाहगा, जसपाल सिंह, सुखप्रीत सिंह, गुरिंदर सिंह, सतनाम सिंह, लखविंदर सिंह, दविंदर सिंह मूनक, हरबंस सिंह, तरसेम सिंह, सुखविंदर सिंह, दर्शन सिंह सहित भारी संख्या में लोक उपस्थित थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp