WhatsApp को जल्द मिलेगा Swipe to Reply फीचर

WABetaInfo के मुताबिक, कंपनी व्हाट्सऐप एंड्रॉयड ऐप के लिए स्वाइप टू रिप्लाई फीचर देने के लिए काम कर रही है। WhatsApp ने Google Play Beta Programme में नए अपडेट को सबमिट किया है। कंपनी के बीटा वर्जन 2.18.282 में स्वाइप टू रिप्लाई फीचर उपलब्ध है। रिपोर्ट में दावा किया गया कि तकनीकी वजहों के कारण यह फीचर अभी उपलब्ध नहीं है। कई सुधार करने के बाद ही एंड्रॉयड यूजर के लिए फीचर को जारी किया जाएगा। कहा जा रहा है कि आने वाले कुछ अपडेट्स में इस फीचर को रोल आउट किया जा सकता है। स्वाइप टू रिप्लाई फीचर आने के बाद आप दाहिने तरफ उस मैसेज को स्वाइप करें जिसको आपको रिप्लाई करना चाहते हैं। ऐसा करने के बाद WhatsApp अपने आप रिप्लाई बॉक्स में उस मैसेज को लोड कर देगा।

कंपनी ऐप में डार्क मोड फीचर देने पर भी काम कर रही है। WABetaInfo द्वारा किए ट्वीट के मुताबिक, iOS और Android ऐप में डार्क मोड फीचर देने के लिए WhatsApp ने काम शुरू कर दिया है। रिपोर्ट में फिलहाल इस बात का जिक्र नहीं है कि इस फीचर को आखिर कब तक जारी कर दिया जाएगा। नए फीचर के आने के बाद व्हाट्सऐप को रात में या फिर कम रोशनी में इस्तेमाल करने पर यूजर्स की आंखों को होने वाला तनाव कम हो जाएगा। केवल इतना ही नहीं, ओलेड डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन की बैटरी को बचाने में भी यह फीचर मददगार साबित होगा।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply