गढदीवाला, (योगेश गुप्ता) : नगर कौंसल गढ़दीवाला के ईओ सिमरन ढींडसा द्वारा शहर की दुकानों पर प्लास्टिक के लिफाफों सबंधी चैकिंग की गई। इस सबधी ईओ ने बताया कि नगर कौंसिल द्वारा शहर में प्लास्टिक के लिफाफों का प्रयोग करने पर पूर्ण तौर पर पाबंदी लगा दी गई है।
उन्होंने कहा कि जेकर कोई व्यक्ति प्लास्टिक के लिफाफे बेचता तथा उसका प्रयोग करता पकडा गया तो उसको 1 हजार रूपए तक जुर्माना हो सकता है। ईओ गढ़दीवाला ने बताया कि लोगों को प्लास्टिक के लिफाफों की जगह पर कपडे के कैरी बैग को इस्तेमाल करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।इस मुहिम के तहत नगर कौंसिल गढ़दीवाला के स्टाफ द्वारा चैकिंग दौरान दुकानदारों /रेडी वालों से प्लास्टिक के 13 किलों प्लास्टिक के लिफाफे पकडे गए तथा चालान किए गए।
उन्होंने आगे से उनको प्लास्टिक के लिफाफों की जगह कपड़े के कैरी बैग इस्तेमाल करने की हिदायत दी गई। इस मौके ईओ सिमरन ढींडसा, संदीप कुमार, रूपिंदर सिंह, शाम लाल तथा गोबिंद आदि उपस्थित थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp