अंबाला जट्टां स्कूल में गणित मेले में विद्यार्थियों ने चार्ट व माडलों की प्रर्दशनी लगाई

गढदीवाला, (योगेश गुप्ता) : पंजाब सरकार के हुकमों पर जिला शिक्षा अधिकारी सैकैंडरी बलवीर सिंह के दिशानिर्देशों अनुसार तथा प्रिंसिपल जतिंदर सिंह की अध्यक्षता में आज सरकारी सीनियर सैकैंडरी स्कूल अंबाला जट्टां में गणित मेला मनाया गयाऊ। जिसका उद्धाटन स्कूल कमेटी चेयरमैन हरभजन सिंह ढट्ट ने किया। इस मौके विद्यार्थियों ने गणित विषय से सबंधित चार्ट तथा माॅडल बनाकर प्रदर्शनी लगाई।

 

इस मौके चेयरमैन हरभजन सिंह ढट्ट, प्रिंसिपल जतिंदर सिंह तथा विद्यार्थियों के अभिभावकों ने विद्यार्थियों द्वारा गणित मेले सबंधी लगाई प्रदर्शनी का जायजा लिया। इस मौके प्रिंसिपल जतिंदर सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा ऐसे मेले लगाने से विद्यार्थियों की सबंधित विषय में रूचि बढेगी।

Advertisements

इस मेले को सफलता पूर्वक संपन्न करने के लिए मैडम मीना रानी, रणजीत कौर तथा रवनीत कौर की प्रसंशा की जिन्होंने विद्यार्थियों को इस मेले सबंधी तैयार किया।इस मौके बख्तावर सिंह ढट्ट, अमनदीप ढट्ट, सरपंच गुरदीप सिंह, सुखविंदर सिंह, रेशम सिंह, कुलदीप मन्हास, जसवीर सिंह, पुशपिंदर शर्मा , मीना रानी, परमिंदर कौर, रजनी बाला, मधुबाला, अमृत कौर, रवनीत कौय, लखवीर सिंह, खुशवंत कौर तथा इकबाल कौर आदि उपस्थित ।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply