होशियारपुर,(अजय, सुखविंदर) : आज भाग्य भास्कर चैरिटेबल सोसाइटी के चेयरमैन उमेश मलिक की अगवाई में सोसाइटी के सदस्यों विशाल शर्मा, विशाल कुमार नंदा ,पंकज शर्मा ,अमर मलिक ,मनीष मेहता तथा विकास गौतम आदि के साथ पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद से भेंट करके बताया कि उनकी सोसाइटी बहुत से समाज सेवी कार्य कर रही है परंतु उनका मुख्य लक्ष्य पौधारोपण करके धरती को हरा-भरा बनाने का है क्योंकि पेड़ पौधे ना केवल लकड़ी तथा पौष्टिक फल आदि देते हैं परंतु पौधे ऑक्सीजन का बड़ा भंडार पैदा करते हैं व वर्षा के जल को समेटकर भूमि के अंदर पहुंचाते हैं। पेड़ पौधों के बगैर धरती बंजर हो जाती है। बारिश भी नहीं पड़ती।
इस अवसर पर सोसाइटी द्वारा श्री सूद को उनके निवास स्थान पर एक पौधा भी भेंट किया। श्री सूद ने सोसाइटी के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें हर प्रकार के सहयोग का विश्वास दिलाया और उनका उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि सोसाइटी पौधारोपण के लिए काम कर रही है। क्योंकि पेड़ पौधे स्वर्ग का फल देते हैं। इस मौके पर भाजपा नेता नितिन गुप्ता नन्नू ,श्री रामदेव यादव उपस्थित थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp