Latest Breaking – अब डेंगू व केंसर का पूरी तरह से इलाज होशियारपुर में होगा, लुधियाणा या चंडीगढ़ जाने की जरूरत नहीं

केबिनेट मंत्री अरोड़ा डेंगू इलाज के लिए कल करेंगे एफरेसिस मशीन का उदघाटन

होशियारपुर, (आदेश, सुखविंदर, अजय) केबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा कल 10 अगस्त के करीब 10-30 बजे लगभग 18 लाख से अधिक की कीमत की फरेसिस मशीन का सिविल अस्पताल होशियारपुर में उदघाटन करेंगे। गौरतल्ब है कि एफरेसिस मशीन खून में से प्लेटिलेटस निकालने के काम आती है जो कि डेंगू व केंसर से पीढ़त मरीजों के सेल घटने पर काम आते हैं। कुछ वर्ष पहले एैसी ही एक मशीन होशियारपुर में उपलब्ध थी मगर तकनीकी खराबी के कारण और कम क्षमता के कारण उसे संगरूर शिफट कर दिया गया था। जानकारी के अनुसार अब जो नई फरेसिस मशीन मंगवाई गई है वह बेहद आधुनिक किसम की है। इस सीजन में डेंगू के डंक से काफी लोग प्रभावित होते हैं और होते थे। प्लेटिलेटस की एफरेसिस मशीन ना होने के चलते लोगों की जान को जहां खतरा रहता था वहीं वह सेल कम होने के चलते डीएमसी लुधियाणा और पीजीआई चंडीगढ़ जाने को विवस्श होते थे। इसके अलावा वह प्राईवेट अस्पतालों में भी लाखों रूपये खर्च करने को विवश हो जाते थे। अब यह सुवधिा केबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने शहर निवासियों को होशियारपुर में ही उपलब्ध करवा दी है।


होशियारपुर के अलावा हिमाचल को भी होगा फायदा- अरोड़ा
केबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने दैनिक सवेरा से विशेष बातचीत के दौरान बताया के डेंगू या फिर केंसर होने के कारण जब सेल कम हो जाते हैं तो प्लेटिलेटस की जरूरत होती है। खून से प्लेटिलेटस अलग करना एक जटिल प्रक्रिया है। जहां चार बोतल खून की जरूरत होती थी वहीं यह एफरेसिस मशीन खून की एक बोतल से ही प्लेटिलेटस निकालने में सक्षम है जिससे पैसे व समय दोनों की बच्चत होगी। उन्होंने कहा कि इस मशीन के आने से इसका फायदा होशियारपुर व इसकी सीम के साथ सटे हिमाचल के अनेक जिलों को भी इसका फायदा मिलेगा। इससे ना सिर्फ डेंगू बल्कि केंसर के मरीजों को भी काफी लाभ मिलेगा।


ऊजले की सबसे बड़ी जरूरत थी एफरेसिस मशीन- सिविल सर्जन
सिवलि सर्जन होशियारपुर डा. जसबीर सिंह का कहना है कि एफरेसिस मशीन जिले की बड़ी जरूरत थी। इससे लोगों को अब डीएमसी या पीजीआई जाने की जरूरत नहीं बल्कि प्लेटिलेटस अब होशियारपुर असप्ताल में ही असानी से उप्लब्ध हो जाएंगे। इसका फायदा सिर्फ डेंगू के मरीजों को ही नहीं बल्कि केंसर के मरीजों को भी होगा। उन्होंने कहा कि केबिनेट मंत्री अरोड़ा का यह एक सराहनिए कार्य है।


अब चार बोतल डोनर की जरूरत नहीं होगी- डीएमसी डा. गोजरा
डीएमसी डा. सतपाल गोजरा का कहना है कि इस मशीन से होशियारपुर निवासियों को काफी फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि डब डेंगू के मरीज आते थे तो प्लेटिलेटस कम होने के चलते लोगों को बाहर महंगा इलाज करवाने को विश होना पड़ता था। उन्होंने कहा कि प्लेटिलेटस के लिए चार बोचल डोमर की जररूरत होती थी लेकिन अब एक ही डोनर काफी होगा और यह मशीन असानी से प्लेटिलेटस अलग कर लेगी।


पूरे जिले के अस्पतालों को इस मशीन का फायदा होगा- डा. मंडियाल
पूर्व सेहत अदिकारी व मंडियाल अस्पताल के एमडी डा. मंडियाल ने कहा है कि इस मशीन का फायदा पूरे जिले के सरकारी व प्रईवेट दोनों अस्पतालों को होगा। उन्होंने कहा कि केबिनेट मंत्री अरोड़ा का यह एक सराहनिए कार्य है और इसकी सख्त जरूरत महिसूस की जा रही थी क्योंकि मजबूरीवश मरीजों को पीजीआई या फिर डीएसमी रैफर करना पड़ता था। अब एफेरसिस मशीन के चलते डेंगू का और केंसर का ईलाज भी असान हो जाएगा और आम लोगों के पैसे की भी बच्चत होगी।

Related posts

Leave a Reply