– गांव महिलांवाली को विकास कार्य के लिए 5 लाख व कबीर पंथियों के श्मशान घाट के लिए दिया 2 लाख रु पए का चैक
HOSHIARPUR (DOABA TIMES)
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब श्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार लोगों को प्रदेश में एक अच्छा माहौल देने के लिए स्वच्छ व स्वस्थ समाज का निर्माण करने के लिए प्रयत्नशील है और इसके लिए किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। वे गांव महिलावाली में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने गांव के विकास कार्य के लिए 5 लाख रु पए व कबीर पंथियों के श्मशान घाट के लिए 2 लाख रु पए का चैक भी पंचायत को सौंपा। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार गांवों व शहरों का सर्वांगीण विकास करवा रही है।
कैबिनेट मंत्री श्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार का पहला लक्ष्य प्रदेश को नशा मुक्त बनाने का है। उन्होंने नशे के खिलाफ एकजुटता का आह्वान करते हुए कहा कि दृढ़ निश्चय से ही समाज को नशा मुक्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश से नशे का जड़ से उखाडऩे के लिए सरकार की ओर से जहां डैपो व बडी जैसे प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं वहीं नशे की दलदल में फंसे मरीजों को इलाज करने के लिए पुर्नवास केंद्र, ओ.ओ.ए.टी सैंटर व नशा छुड़ाओ केंद्र भी खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि गांवों को नशा मुक्त बनाने के लिए पंचायतों की अग्रणी भूमिका है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि गांवों के सभी सरपंच व पंचायत सदस्य डैपो बनकर अपनी इस जिम्मेदारी का निर्वहन करें।
श्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर जिले के हर गांव में 550 पौधे लगाए जा रहे हैं। उन्होंने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि वे अधिक से अधिक पौधे लगा कर पर्यावरण सरंक्षण में अपनी भूमिका निभाए। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से आई हरियाली 550 मोबाइल एप्लीकेशन लांच की गई है, ताकि प्रदेश के लोग अपनी नजदीकी नर्सरी से आनलाइन नि:शुल्क पौैधे प्राप्त कर सकें। इस मौके पर देहाती कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन कर्म चंद, सरपंच श्रीमती हरजिंदर कौर, पंच राजिंदर कुमार, श्री जसवीर कुमार, श्री मुकेश कुमार, श्री बिल्ला दिलावर, श्री सरवन राम, श्री गुलशन राय, श्री संजीवन दत्ता, श्री सर्बजीत कौर, श्री कुलदीप अरोड़ा, श्री कमल कुमार, श्री तेजिंदर सिंह, श्री रछपाल सिंह, श्री केवल सिंह, श्री रिक्की सिंह के अलावा अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp