बच्चे दांतो से चिपकने वाले पटार्थों का उपयोग ना करें- डां. जे.एस . मंडियाल

-प्ले वे स्कूल में लगाया दांतों का चैक-अप कैंम्प
होशियारपुर, 20 सिंतबर (DOABA TIMES) प्ले- वे माडल माडल स्कूल होशियारपुर में मंडियाल डैंटल अस्पताल की तरफ से दांतों की सेहत-संभाल के संबंध में एक जाकरूक्ता व डैंटल चैक-अप कैंम्प लगया गया। इस दौरान मंडियाल अस्पताल के एमडी डा. जे.एस मंडियाल की तरफ से बच्चों को दांतों की बिमारियां और उनके बचाव के सबंध में जानकारी दी गई।

इन्होने बच्चों को मीठी व दांतों से चिपकने वाली मिठाईयों, चाकलेट इत्यादि के दातों पर पड़ने वाले हानिकारक प्रभाव के बारे में समझाया। उनके अलावा डा. दीक्षा ने एक माडल के जरिए बच्चों को बताया कि सही ढंग से बरश कैसे किया जाता है और उन्होंने बच्चों को रोज रात बरश करके सोने की सलाह दी। उन्होंने बच्चो को समझाया कि जो बच्चे रोज रात को बरश करके सोते हैं उनके दांतों को कभी कोऊ प्रबलम नहीं होती। उस दौरान स्कूल के प्रिसिंपल एस.एस. टाटरा ने डा. मंडियाल व उनकी टीम का धन्यावाद किया और बच्चों को डाक्टरी टीम द्वारा सुझाए गए नुक्तों पर गौर करने लिए प्रेरित किया ताकि सेहत के साथ-साछ दांत भी तंदरूसत रह सके ।

Related posts

Leave a Reply