HOSHIARPUR :DOABA TIMES : श्री गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर धर्म जागृति मंच की तरफ से सेवा बस्ती वार्ड नंबर 15 सुंदर नगर में भोजन वितरण किया गया इस अवसर पर कुलदीप सैनी ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी की जयंती को यूं ही प्रकाश पर्व के रूप में नहीं जाना जाता। उनका पूरा जीवन आमजनों का पथ रोशन करता रहा।
पूरे संसार को परिवार मानने की सीख देने वाले गुरु नानक देव जी कमाने से ज्यादा बांटने को जरूरी मानते थे। उनकी इस राह पर हर कोई चल सकता है। इस बात की मिसाल दी जाती है कि गुरु नानक देव जी ने सबसे सच्चा सौदा किया था। श्तेरा तेराश् करके हर चीज बांट देने का उनका नजरिया जीवन की अहम सीख दे जाता है। समाज को एक नई सोच और दिशा देने वाले श्री गुरू नानक देव जी ने सामाजिक कुरीतियों का विरोध किया और हमेशा सामाजिक भाईचारे को बढ़ावा देने का संदेश दिया समाज में व्याप्त ऊँच-नीच, जात-पात के माहौल को खत्म करने के लिए लंगर का प्रारंभ किया जिसमें हर वर्ग के लोग आते हैं और पंक्ति में बैठकर एक साथ भोजन करते हैं
श्री गुरु नानक देव जी ने नाम जपो, किरत करो और वंड छको का उपदेश हम सबको दीया उनके दिए गए उपदेशों को अपनाकर हम अपने मनुष्य जीवन को सफल बना सकते हैं इस अवसर पर वार्ड के एमसी प्रदीप कुमार ,जसविंदर सैनी, मुख्तियार चंद ,दीपक ,विवेक भारद्वाज, डॉ प्रीत ,मुकेश कुमार ,राजू कुमार पंडित, अशोक कुमार ,अमरजीत कुमार ,एवं भारी संख्या में इलाका निवासी उपस्थित रहे
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp