LATEST : राष्ट्रीय साइकिलिंग में रजत पदक विजेता शौर्य को ट्रिपल-एम स्कूल प्रबंधकों ने किया सम्मानित

होशियारपुर,  (DOABA TIMES) स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से महाराष्ट्र में आयोजित हुई 65वीं राष्ट्रीय साइकिलिंग प्रतियोगिता में होशियारपुर के ट्रिपल एम पब्लिक स्कूल होशियारपुर के विद्यार्थी व होनहार खिलाड़ी शौर्य ठाकुर ने सिल्वर मैडल जीतकर शहर व जिले को एक बार फिर गौरवांवित किया है। एक सम्मान समागम दौरान ट्रिपल एम पब्लिक स्कूल के एमडी मनोज द्वारा शौर्य ठाकुर को सम्मान चिन्ह व 11 हजार रूपये की राशि का चैक भेंट किया।उन्होंने शौर्य के उज्जवल भविष्य की कामना की।

उन्होंने बताया कि इससे पहले भी शौर्य ठाकुर ने स्टेट लैवल साईकिलंग व टै्रकिंग व रोड मुकाबलों में तीन सिल्वर मैडल प्राप्त किये है और नैशनल गेम्स के लिए क्वालीफाई किया था। नैशनल गेम्स साईकलिंग ट्रैक प्रतियोगिता जोकि पूणे में हुई थी जिसमें शौर्य ने सिल्वर मैडल जीता था तथा राष्ट्रीय स्तर पर अपने शहर व जिले का नाम चमकाया। गौरतलब है कि जिला स्कूल शिक्षा सुधार कमेटी के इंचार्ज शैलेन्द्र ठाकुर के होनहार पुत्र शौर्य ठाकुर ने इससे पहले भी अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भाग लेकर जिले का नाम रोशन किया है।

शौर्य की इस उपलब्धि के लिए उसके कोच सतविंदर सिंह, डीईओ सैकेंडरी मोहन सिंह लेहल, एईओ दलजीत सिंह अभिभावक व अध्यापकों ने शौर्य को शुभकामनाएं दी। शौर्य ठाकुर ने 27 से 29 दिसम्बर तक होने वाली साईकलिंग नैशनल चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया है। जिसमें भाग लेने के लिए शौर्य ठाकुर को ट्रिपल एम स्कूल के प्रैजीडेंट सुदेश रानी, प्रिंसीपल रीना कपूर, प्रोफेसर एसके शर्मा, अर्चना ठाकुर, प्रोफेसर ओपी शर्मा, उप जिला शिक्षा अधिकारी धीरज वशिष्ठ, प्रिंसिपल तरलोचन सिंह, शिक्षा सुधार टीम के इंचार्ज शैलेंद्र ठाकुर, लेक्चरर संदीप सूद, आरके गुलियानी और समूह प्रोफेसरों ने शुभकामनाएं दी है। उन्होंने शौर्य को बधाई देते हुए कहा कि वह पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी उमदा प्रदर्शन करके अपने भविष्य को संवार रहा है तथा आने वाले समय में शौर्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिस्सा लेकर अपने देश का नाम रोशन करेगा।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply