DOABA TIMES :  मौजूद महंगाई के सीजन में आम जनता के लिए रोज की जरूरतमंद की चीजें लेना हुई मुश्किल :- दुष्यंत

>
> गढ़दीवाला :(योगेश गुप्ता) प्रदेश राजपूत महासभा इकाई के जनरल सक्कतर दुष्यंत मन्हास ने एक प्रेस वार्तालाप में जानकारी देते हुए बताया कि महंगाई इतनी बढ़ गयी है कि आम जनता के लिए रोज की जरूरतमंद की चीजों को घर में लाना बहुत मुश्किल हो गया है । इस समय हर व्यक्ति के लिए उसका वभीषय आर्थिक पक्ष से मजबूत व हर परिवार का खुशहाल होना बहुत जरूरी है । व हर परिवार के बच्चे पड़े लिखे होना भी इस युग में बहुत जरूरी है । कंडी क्षेत्र के लोग मजूदा हालातों के अनुसार आर्थिक तौर पर बहुत कमजोर हो रहे है ।

 

क्योंकि इस क्षेत्र में लोग जंगली जानवरो व आवारा पाशुयों की मार से खेतीबाड़ी षोडने को मजबूर हो चुके है । उनकी मांग है कि सरकार आवारा पशुयों व जंगली जानवरों की रोकथाम के लिए जल्द से जल्द पुख्ता इंतजाम करे । व बच्चों की शिक्षा के सत्तर को ऊंचा उठाने के विधानसभा हल्का टांडा के कंडी क्षेत्र के लिए नवोदया विद्यालय खोल जाए । जिससे कंडी क्षेत्र के बच्चों के लिए पढ़ाई करने का ज्यादा मौका मिल सके । इसी तरह कंडी क्षेत्र में सरकार की तरफ से उद्योग लगाए जाएं जिससे पड़े लिखे नोजवानो को रोजगार मिल सके जिससे कंडी का हर व्यक्ति आर्थिक पक्ष से मजबूत हो सके । इस मौके पर उनके साथ विकास मन्हास भी उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply