> गत्तके को प्रफुलित करने के लिए ऐसे टूर्नामैंट करवाना समय की मुख्य ज़रूरत : सल्ला,प्रिं.ढिल्लों

गढ़दीवाला में चौथा साहिब ए कमाल गुरु गोबिन्द सिंह जी गतका टूर्नामैंट धूमधाम के साथ करवाया
> गढ़दीवाला, 22 दिसम्बर (योगेश गुप्ता) : धन-धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी के 550 वर्षीय प्रकाश पर्व को समर्पित चौथा साहिब ए कमाल गुरू गोबिन्द सिंह जी गतका टूर्नामैंट संत बाबा सेवा सिंह गुरुद्वारा रामपुर खेड़ा साहिब वालों के आशीर्वाद व हरजीत सिंह ग्रेवाल के दिशा-निर्देशों से खालसा कालेज गढ़दीवाला की ग्राउंड में बहुत ही धूमधाम के साथ करवाया गया।

जिस में एस.जी.पी.सी मैंबर जत्थेदार तारा सिंह सल्लां और खालसा कालेज गढ़दीवाला के प्रिंसीपल डा.सतविन्दर सिंह ढिल्लों मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए। इस मौके जिले की 8 टीमों के लगभग 50 खिलाडिय़ों ने अपने गत्तके जौहर दिखाए। इस मौके पकड़ी लाठी मुकाबले  में पहले स्थान संत बाबा भाग सिंह यूनिवर्सिटी,दूसरा स्थान एस.बी.बी.एस इंटनैशनल स्कूल ख्याला (जालंधर) और तीसरा स्थान बाबा जोरावर सिंह बाबा फतेह सिंह गतका स्पोटर््स क्लब गढ़दीवाला ने हासिल किया। इस मौके समूचा शास्त्र प्रदर्शन (डैमो) में पहला स्थान बाबा जोरावर सिंह बाबा फतेह सिंह गतका क्लब गढ़दीवाला, दूसरा स्थान भाग सिंह यूनिवर्सिटी,तीसरा स्थान भाई संगत सिंह गतका टीम ने हासिल किया।

इस मौके जत्थेदार तारा सिंह सल्ला और प्रिंसीपल सतविन्दर सिंह ढिल्लों ने विजेता टीम को इनाम देते हुए कहा कि  गतका जोश और होश के साथ खेलने की खेल है, जो नौजवान पीढ़ी और बच्चों को अपने विरासती अमीर विरसे के साथ जोड़ती है। उन्होंने कहा कि पुरातन युद्ध कला गतका दिन बे आस दिन लुप्त होता जा रहा था, जिस को प्रफुलित करने के लिए ऐसे टूर्नामैंट करवाना समय की मुख्य ज़रूरत है । इस मौके आईं हुई शख्सीयतों  को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। इस मौके जि़ला प्रधान गतका एसोसिएशन सचनाम सिंह, जनरल सैक्ट्री विजय प्रताप सिंह, प्रधान जीत सिंह, सुखवीर सिंह रामपुर खेड़ा, कुलदीप सिंह, गोपी राजपुर, बलराज सिंह, प्रदीप सिंह, प्रभजोत सिंह, कमलदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, दविन्दर सिंह, मनप्रीत सिंह, इकबाल सिंह,कमल सिंह,नवरीत सिंह,गुरचरन सिंह,सतवीर सिंह,आशु,यादविन्दर सिंह समेत खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply