होशियारपुर (आदेश परमिंदर सिंह) कांग्रेस पार्टी अपना 135वां स्थपान दिवस मना रही है और इस सबंध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ होशियारपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंनें प्रैस कान्फरेंस को भी संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान में अंगरेज व्यपार करने आए थे और सोने की इस चिड़िया को कोह-कोह कर मारा और लूट कर ले गए।
उन्होंने कहा कि यही काम अब व्यपारी बनकर भाजपा सरकार कर रही है। सुनाल जाखड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश को आजादी लेकर दी और अब यही लोग हमें आजादी का पाठ पढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने आजादी की लड़ाई में डक्का नहीं तोड़ा। जाखड़ ने कहा कि शहीद भगत सिंह व पंजाब के साथ भी यह लोग गहरी चाल चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह जिन्का नाम पंजाब ही नहीं बल्कि पूरे देश के नौजवानों के दिल में बसता है उन्कों छोड़कर यह लोग पंजाब की एक एयरपोर्ट का नाम मंगल सेन के नाम पर रख रहे हैं और मंगल सेन को कि}े लोग जानते हैं। उन्होंने कहा कि क्या मंगल सेन की तुलना शहीद भगत सिंह से की जा सकती है?
उन्होंने कहा कि इस बात को वह और उनकी पार्टी हरगिज बरदाशत नहीं करेगी। सीएए के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि एैसे कानून लाकर इन लोगों ने डर और देश में नफरत की भावना पैदा कर दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अपनी भरोसेयोग्यता खो दी है और इस कदर खो दी है कि लोग दो हजार का नोट भी जेब में रखने से घबराते हैं कि कहीं कल को यह भी बंद ना हो जाए क्योंकि नोट पर धारक की बात ही नहीं की गई कि यह मान्य है भी या नहीं। भाई बलवंत सिंह राजोआणा के संबंध में उन्होंने कहा कि भाई रोजोआणा की बहन तो खुद ही कह रही है कि अकाली उन्को लूट कर खा गए।
कैप्टन अमरिंदर सिंह से मेरी डिफरेंट राय है- सुनील जाखड़
गत दिवस मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ब्यान दिया था कि सीएए के संबंध में बादल दल अपना स्टैंड सपष्ट करे, इस संबंध में उन्होंने कहा कि कैप्टन सिंह से उनकी अलग राय है वह इस बात से एतफाक नहीं रखते क्योंकि बादल परिवार तो कुर्सी बचाने के लिए पहले ही भजापा के पास पंजाब को गिरवीं रख चुके हैं। उन्होंने कहा कि टकसाली अकाली नेता सुखदेव सिंह ढ़ीढसा भी मानते हैं कि सुखबीर बादल एक फर्जी प्रधान है। उन्होंने खजाने के संबंध में कहा कि बादल 31 हजार करोड़ रूपये के फूड गरेन का टंका लगा गए जिसके चलते पंजाब ुबरी तरह से लड़खड़ा रहा है।
इस दौरान उनके साथ केबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा, जिलाध्यक्ष डा. कुलदीप नंदा, महासचिव रजनीश टंडन, विधायक डा. राज कुमार चब्बेवाल, संगत सिंह गिलजिया, सुक्खी रंधावा, विधायक मिक्की डोगरा, पूर्व विधायक लव कुमार गोलडी, चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा, संज्य पंडित, एडवोकेट पवित्र सिंह, हरीश आनंद, एडवोकेट रोहित जोशी व कई अन्य उपस्थित थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp