> गढ़दीवाला 28/12/19 (योगेश गुप्ता) केंद्रीय राज्य मंत्री व एमपी श्री सोम प्रकाश जी ने जीत के बाद पहली बार गढ़दीवाला के खालसा कॉलेज में अकाली-भाजपा वर्करों की एक विशेष बैठक में शिरकत की । सबसे पहले बैठक को गुरदीप सिंह दारापुर , दुष्यंत मन्हास , पार्षद शिव दयाल आदिओं ने केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश जी को गढ़दीवाला की समस्यायों संबंधी अवगत करवाया ।
उन्होंने कहा की गढ़दीवाला में ना तो कोई बस स्टैंड , सरकारी हस्पताल आदि अनेक समस्यायएँ बताई । उसके बाद इस बैठक को संबोधित करते हुए श्री सोम प्रकाश जी ने पंजाब सरकार को आड़े हाथों लिया उन्होंने कहा कि केंद्र की तरफ से जो ग्रांटे पंजाब सरकार को भेजी गई है वह उनको खुर्द पुर्द कर रही है। जिसका लाभ आम जनता को नहीं मिल पा रहा । केंद्र सरकार ने कॉलेजों की स्कॉलरशिप के लिए 415 करोड रुपए की ग्रांट भेजी थी मगर पंजाब सरकार ने इस ग्रांट को भी अन्य कार्यों में लगा दिया । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा होशियारपुर में एक मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग को स्वीकार कर लिया है। इस मेडिकल कॉलेज पर 60 प्रतिशत केंद्र सरकार और 40% पंजाब सरकार खर्च करेगी । इस अवसर पर शिरोमणि अकाली दल के हल्का इंचार्ज प्रधान अरविंदर सिंह रसूलपुर , जिला भाजपा अद्यक्ष संजीव मन्हास, जवाहर खुराना , इकबाल सिंह जौहल, अकालीदल शहरी प्रधान कुलदीप सिंह लाडी बुट्टर, पार्षद शिवदयाल , दलित नेता शुभम सहोता , वरिंदर गोयल, भाजपा नेता धरमिंदर सोनू , विवेक गुप्ता , पार्षद राजू गुप्ता , समंती मेंबर अंकुश पंडित , गोपाल ऐरी , सचिन रूपोवालिया , डॉ स्वर्णकान्त पराशर , आदेश गुप्ता ,हितेन पूरी , आदि मौजूद थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp