विद्यार्थी उज्जवल भविष्य निर्माण शिविर व तुलसी पूजन दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया

 गढदिवाला 30/12/19 (योगेश गुप्ता)  श्री योग वेदांत सेवा समिति मुकेरियां द्वारा संत श्रीआशारामजी आश्रम घसिटपुर रोड मुकेरियां में आशारामजीबापू द्वारा प्रेरित तुलसी पूजन दिवस बड़ी ही श्रद्धापूर्वक मनाया गया । इस मौके पर सबसे पहले विद्यार्थी उज्जवल भविष्य निर्माण शिविर का अजोजन किया गया । जिसमे बच्चों को नाम जप व प्रयानाम इत्यादि करवाये गए ।

इसके उपरांत विधिपूर्वक तुसली पूजन का अजोजन किया गया । जिसमें सभी विद्यार्थियों को बताया कि हमें पाश्चात्य संस्कृति से प्रभावित न होकर अपनी मूल भारतीय परम्पराओं को समुचित आदर देना चाहिए व हमारे गुरुओं संतों द्वारा प्रेरित त्योहारों को मनाना चाहिए । इन दिनों युवा पीढ़ी को (डिस्को,बार,ड्रग्स) के दुष्प्रभावों को दूर कर राष्ट्रीय त्योहार व गुरुभक्ति से जुड़ना होगा , ताकि हम अपने देश धर्म से जुड़ी हुई परंपराओं को श्रद्धापूर्वक निभा सके । इस मौके पर उन्होंने तुलसी के पौधे के महत्व के बारे में बताया व कहा कि तुलसी अनेक ओषदिय गुणों से भरपूर  है । इसमें शरीर में होने वाली हर बीमारी को दूर करने की विशेष श्रमता है । इस पर उन्होंने यह भी बताया कि 21 से 29 दिसंबर के जो दिन है इन दिनों सिखों के गुरुओं ने हमारे लिए कुर्बानियां दी थी । इन्हें हमें व हमारे बच्चो को भूलने नही देना चाहिए । इस अवसर पर आश्रमवासी व भारी संख्या में विद्यार्थि उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply