स्वच्छ भारत सफाई मजूर यूनियन और जिला म्यूंनिसिपल वर्करज यूनियन की ओर से निगम कमिश्नर-कम-डीसी दफ्तर के सामने रोष प्रदर्शन

PATHANAKOT (RAJINDER RAJAN) स्वच्छ भारत सफाई मजूर यूनियन और जिला म्यूंनिसिपल वर्करज यूनियन की ओर से निगम कमिश्नर-कम-डीसी दफ्तर के सामने रोष प्रदर्शन किया गया। प्रधान जतिंद्र चीना के नेतृत्व में पहुंचे कर्मचारियों ने चिरलंबित मांगों को लेकर रोष जताया। वक्ताओं ने कहा कि आऊटसोर्स पर काम कर रहे कर्मचारियों को ईपीएफ नंबर दिया जाए, ईएसआई कार्ड हर कर्मचारी को मुहैया करवाया जाए, पुराने कटे ईपीएफ की डिटेल लिस्ट कर्मचारियों को दी जाए,

रेगुलर कर्मचारियों के कटे सीपीएफ की जानकारी दी जाए और पासबुक रिलीज की जाएं, बराबर काम बराबर वेतन का सुप्रीम फैसला लागू किया जाए, हेल्थ ब्रांच में काम करते कर्मचारियों को टीएंडपी किटें आबंटित की जाएं, निगम में काम करते आऊटसोर्स और रेगुलर कर्मचारियों को हर महीने 7 तारीख से पहले वेतन जारी किया जाए, पार्ट टाइम कर्मचारियों को फुल टाइम किया जाए, सर्वे के अनुसार सफाई कर्मचारियों की रेगुलर भर्ती की जाए, कर्मचारियों को योग्यता के आधार पर पदोन्नत किया जाए, ठेकेदारी सिस्टम बंद कर रेगुलर भर्ती की जाए। इस मौके पर नगर निगम की विभिन्न ब्रांचों के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply