PATHANKOT (RAJINDER RAJAN)) भारतीय मजदूर संघ की ओर से जिलाध्यक्ष सुरिंद्र सिंह के नेतृत्व में डीसी दफ्तर के बाहर रोष धरना दिया गया। कर्मचारियों ने डीसी दफ्तर के बाहर नारेबाजी कर डीसी के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के नाम मांग पत्र सौंपा। जिला भर से एकत्रित 13 ईकाईयों के सैंकड़ों कर्मचारियों के अलावा धरने में प्रदेश महामंत्री गुरमेज ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह समेत अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। वक्ताओं ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कर्मचारियों के हितों को मध्य रखकर सरकार को योजनाएं बनानी चाहिए।
केंद्र सरकार द्वारा निजीकरण का कर्मचारी विरोध करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब की कैप्टन सरकार कर्मचारियों के लिए सबसे विरोधी सरकार साबित हुई है। पंजाब के कर्मचारियों एवं पैंशनरों को जनवरी 2018 से महंगाई भत्ता नहीं मिला, जनवरी 2016 को दी जाने वाली वेतन आयोग की रिपोर्ट का अब तक कोई पता नहीं। बिजली की दरों में बेतहाशा बढ़ोतरी कर आम जनता का गला घोटने का काम किया जा रहा है, कर्मचारियों से 200 रुपए प्रति महीना जजिया टैक्स लिया जा रहा है। वहीं वक्ताओं ने नागरिकता संशोधन एक्ट को देश हित में बताते वक्ताओं ने कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियां इस कानून को लेकर जनता को गुमराह कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंक रही हैं। लेकिन भारतीय मजदूर संघ ‘सीएए’ के प्रति लोगों को जागरुक करेगा। उन्होंने कहा कि उक्त कानून लोगों को नागरिकता देने के लिए बनाया गया है नाकि किसी से नागरिकता छीनने के लिए। वहीं उपस्थित पक्ताओं ने आंगनबाड़ी महिलाओं की मांगों को भी पूरा करने की मांग उठाई। इस मौके पर विभाग प्रमुख ओपी वर्मा, महिला विंग प्रदेश उपाध्यक्ष शीतल शर्मा, जिला महामंत्री दिनेश गौतम, प्रवीण कुमार, विजय दिगपाल, अशोक शर्मा, सतिंद्र पराशर, गुरनाम सिंह सैनी, ठाकुर बलवान सिंह, शीतल शर्मा, सुनीता पठानिया व अन्य भी उपस्थित रहे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp