छठा वेतन आयोग शीघ्र दिया जाए – जिला प्रधान रजिंदर कुमार
PATHANKOT (RAJINDER RAJAN) पीडब्ल्यूडी फील्ड एंड वर्कशाप वर्कर यूनियन जल सप्लाई एंड सैनिटेशन जिला पठानकोट के कर्मचारियों मांगों को लेकर किया पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन सतीश शर्मा ने जिसमें विशेष रूप से जिला प्रधान रजिंदर कुमार शामिल हुए जिसमें प्रधान रजिंदर कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि पंजाब सरकार कर्मचारियों की मांगों की पूर्ति करने कोई ध्यान नहीं दे रही उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा सरकारी विभागों का निजीकरण किया जा रहा है
जिसके कारण कर्मचारियों में भारी निराशा पाई जा रही है उन्होंने कहा कि 8 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल में कर्मचारी बढ़-चढ़कर शामिल होंगे उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की मुख्य मांगे छठा वेतन आयोग 1 जनवरी 2016 से दिया जाए, डी ऐ की बकाया किस्ते दी जाए , पुरानी पेंशन स्कीम बहाल की जाए, जूनियर टेक्नीशियन को 10300+3200 ग्रेड पे स्केल दिया जाए, सभी कर्मचारियों को कैशलेस मेडिकल सुविधा दी जाए,तीन दर्जा चार कर्मचारियों के सर्वस रूल बनाए जाएं, ठेका कर्मचारियों किरत कमिश्नर कानून लागू किया जाए तथा हफ्ता बारी उनको रेस्ट दी जाए , ठेका कर्मचारियों को विभाग में लेकर नियमित किया जाए वहीं विभाग में 1740 असमिया खत्म करने की निंदा की गई, पिछले 2 वर्षों में 50 कर्मचारियों की मृत्यु हो चुकी है उनके आश्रितों को नौकरी नहीं दी जा रही, वही पुरानी पेंशन शामिल हुए कर्मचारियों को सीपीएफ के पैसे वापस नहीं मिल रहे सरकार सीपीएफ का करोड़ों रुपया कर्मचारियों का दबा कर बैठी है इसी तरह दर्जातीन, दर्जाचार कर्मचारियों को टाइम स्केल दिया जाए, दर्जा चार कर्मचारियों को तरक्की दी जाए, जिन टेक्निशनओ ने जूनियर इंजीनियर का टेस्ट पास किया है उनको जूनियर इंजीनियर की तरक्की दी जाए, खाली पद पूरे स्केल पर भरे जाएं , प्रोबेशन पीरियड 1 वर्ष का किया जाए, सर्वोच्च न्यायालय का फैसला समान कार्य समान वेतन का लागू किया जाए,उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार कर्मचारियों की मांगें शीघ्र पूरी करें, नहीं तो कड़ा संघर्ष राज्य सतर पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया जाएगा इस मौके पर जिला महासचिव सुरेश कुमार , प्रधान रजिंदर कुमार, ,कोषाध्यक्ष मोहन सिंह, कुलदीप शर्मा ,रविंदर चावला, बलवंत सिंह ,अश्विनी शर्मा, सुरेश कुमार, अमरजीत सिंह, ताराचंद, कमल देव ,कुलदीप शर्मा , गुरमीत, गुरदीप सैनी,गोवर्धन सिंह, राजेश सैनी, मनजीत सिंह, चमेल सिंह ,रविंदर कुमार, पवन कुमार ,रमेश कुमार ,जरनैल सिंह ,विजय कुमार ,पुरुषोत्तम सिंह, राजकुमार कुलदीप सिंह , विजय कुमार , रमेश लाल, रविंदर कुमार ,सुशील शर्मा , सुरेंद्र सैनी, विजय कुमार, बलविंदर सिंह , प्रभु लाल,यशपाल , दलजीत सिंह ,संदीप सिंह , रजीवसिंह,गोवर्धन सिंह, भगत राम , अविनाश चंद्र,आदि उपस्थित थे
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp