– कैबिनेट मंत्री ने 13 अन्य सी.सी.टी.वी. कैमरों की शुरु आत की
– 24 घंटे कानून व्यवस्था की निगरानी के लिए लगाए गए हैं शहर में सी.सी.टी.वी. कैमरे: अरोड़ा
– कहा, जनता की सुरक्षा व अमन कायम रखने के लिए शहर के तंग बाजारों में भी लगाए जाएंगे अत्याधुनिक सी.सी.टी.वी. कैमरे
होशियारपुर(ADESH PARMINDER SINGH)
उद्योग एंव वाणिज्य मंत्री पंजाब श्री सुंदर शाम अरोड़ा की पहलकदमी के चलते पूरा होशियारपुर सी.सी.टी.वी. कैमरों की निगरानी में आ गया है और शहर में कानून व्यवस्था बरकरार रखने के लिए अत्याधुनिक सी.सी.टी.वी लगाने का काम लगभग पूरा हो चुका है। सी.सी.टी.वी.कैमरे लगाने के शुरु किए गए प्रोजैक्ट संबंधी आज थाना सिटी के अंतर्गत चलने वाले कैमरों का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री श्री सुंदर शाम अरोड़ा की ओर से किया गया। इस प्रोजैक्ट के अंतर्गत अब तक शहर की निगरानी के लिए 26 स्थानों पर 75 अत्याधुनिक सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए जा चुके हैं। उद्घाटनीय समारोह के दौरान डिप्टी कमिश्नर श्रीमती ईशा कालिया व एस.एस.पी. श्री गौरव गर्ग भी मौजूद थे।
कैबिनेट मंत्री श्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि शहर के तंग बाजारों में भी सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने की भी मांग आई हैं और उसे प्रमुखता से लेते हुए वहां भी सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने संबंधी निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पहले पढ़ाव के अंतर्गत शहर के 16 प्रमुख स्थानों पर 42 सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए गए हैं, जिनका कंट्रोलरु म पुलिस थाना सदर बनाया गया है। इसी तरह दूसरे पढ़ाव के अंतर्गत शहर के 6 प्रमुख स्थानों पर 20 कैमरे लगाए गए हैं, जिनका कंट्रोल रु म थाना माडल टाऊन बनाया गया है। अब इस प्रोजैक्ट संबंधी शहर के अन्य प्रमुख 4 स्थानों पर 13 कैमरे लगाए जा चुके हैं, जिनका कंट्रोल रु म थाना सिटी को बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि 59 लाख रु पए की लागत से नैटवर्किंग सहित सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए जा रहे हैं, ताकि कानून व्यवस्था की आधुनिक तरीके से निगरानी की जा सके व दो साल इन कैमरों की मेंटनेंस का काम भी संबंधित कंपनी की ओर से किया जाएगा।
श्री अरोड़ा ने कहा कि अब शहर के तीनों थानों सदर, थाना माडल टाऊन व थाना सिटी में कंट्रोल रु म स्थापित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने का प्रोजैक्ट जिला पुलिस के लिए शहर वासियों की सुरक्षा व अमन कानून कायम रखने के लिए सहायक साबित होगा। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक से यह कैमरे हर मौसम में 24 घंटे काम करते हुए जरु री जानकारी कंट्रोल रु म थाना सदर, थाना माडल टाऊन व थाना सिटी में मुहैया करवाएंगे।
डिप्टी कमिश्नर श्रीमती ईशा कालिया ने धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि शहर में नैटवर्किंग सहित सी.सी.टी.वी. कैमरे लगने से जिला पुलिस को कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि आज थाना सिटी के अंतर्गत आते 4 प्रमुख स्थानों कमालपुर चौक, पुरानी सब्जी मंडी चौक, घंटा घर चौक, कच्चा टोबा चौक नजदीक सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल(लडक़े) में 13 सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए गए हैं।
इस अवसर पर चेयरमैन इंप्रूवमेंट ट्रस्ट एडवोकेट राकेश मरवाहा, शहरी कांग्रेस अध्यक्ष श्री मुकेश डाबर, देहाती कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन कर्म चंद, पार्षद श्री सरवन सिंह, श्री सुरिंदर पाल सिद्धू, श्री प्रदीप कुमार बिट्टू, श्री कुलविंदर सिंह हुंदल, श्री ध्यान चंद, श्री सुदर्शन धीर, एडवोकेट नवीन जैरथ, श्री सुनीश जैन, श्री गुलशन राय, श्री दीपक पुरी, श्री अशोक मेहरा, श्री राज कुमार बंसल, श्री राज कुमार सिक्का, श्री आकाश शर्मा गोल्डी, श्री नरिंदर भाटिया के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp