Pathankot ( Rajinder Rajan ) पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बांध परियोजना की सरकारी कॉलोनी के टी-1 चौंक में एक मनियारी की दुकान पर छापेमारी कर मार्का मोनो फील के 200 गट्टू डोर की चकरियों को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना शाहपुरकंडी प्रभारी मनदीप सलगोत्रा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि टी-1 चौंक में एक मनियारी की दुकान करने वाला व्यक्ति धर्मेंद्र कालिया सपुत्र दर्शन कुमार मोटी कमाई के चक्कर में चोरी चाईनीज गट्टू डोर बेचने का धंधा कर रहा है। जिस पर पुलिस पार्टी ने सूचना के आधार पर ए.एस.आई अशोक कुमार की अध्यक्षता में रविवार शाम दुकान पर छापेमारी की। जहां से उन्हें छुपा कर रखी गई 200 गट्टू डोर की चकरियां बरामद हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से दुकान के मालिक धर्मेंद्र कालिया के विरुद्ध धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर दोषी को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है कि यह गट्टू डोर उसके द्वारा कहां से खरीदी गई है। वर्णनीय है कि एक तरफ राज्य सरकार की और से चाइनीज डोर पर पूर्ण पाबंदी लगा रखी है,उसके बावजूद भी यह चाइनीज डोर जिले में धड़ल्ले से बेची जा रही है,जबकि इसके इस्तेमाल से कई बच्चों व पक्षियों को नुकसान सहन करना पड़ा है, परंतु इन सभी चीजों की परवाह ना करते हुए व कानून को ताक पर रखकर दुकानदार चोरी-छिपे गट्टू डोर बेचने का व्यापार कर रहे हैं,जब तक प्रशासन उसके लिए सख्त नहीं होता तब तक यह खतरनाक गट्टू डोर किसी न किसी रास्ते दुकानदारों तक और आगे दुकानदारों से बच्चों तक पहुंचती रहेंगी।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp