शाहपुर कंडी, पठानकोट( राजिंदर सिंह राजन ) पंजाब की कैप्टन सरकार द्वारा कर्मचारियों के खिलाफ लिए गए फैसलों से खफा रणजीत सागर डैम पर कार्यरत संयुक्त संघर्ष कमेटी की ओर से गुरनाम सैनी की अध्यक्षता में रोष प्रदर्शन कर पंजाब सरकार की नो वर्क नो पे के नोटिफिकेशन की प्रतियां जलाई गई इस दौरान प्रयोजना के मुख्य कार्यालय के बाहर ठंड एवं बारिश के बावजूद सैकड़ों कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली व नारेबाजी की. इस दौरान इन नेताओं ने कहा कि कैप्टन सरकार द्वारा लगातार कर्मचारी विरोधी फैसले लेकर कर्मचारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है
जिसे वे किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेंगे उन्होंने कहा कि सरकार नो वर्क नो पे का fear ला कर कर्मचारियों की आवाज को दबाना चाहती है जिसका खामियाजा उसे आने वाले विधानसभा चुनाव में चुकाना पड़ सकता है उन्होंने कहा कि 11 जनवरी को संघर्ष के नेताओं कि सरकार के साथ बैठक होगी और अगर उसमें सरकार ने कोई समाधान ना निकाला तो फिर संघर्ष कमेटी जोरदार संघर्ष शुरू कर देगी. वे कैप्टन सरकार के लिए आखिरी कील साबित होगा इस मौके पर जसवंत सिंह संधू ,राज विशिष्ट, सरवन सिंह, चरण कमल शर्मा ,ड्राफ्ट्समैन एसोसिएशन विजय शर्मा, नरोत्तम कुमार, एससीबीसी के लखविंदर सिंह रोशन लाल, कर्मचारी दल की उपेंद्र, मुलाजिम संघ के रुपिंदर, गुरुनाम तथा कई अन्य उपस्थित थे.,
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp