शाहपुर कंडी, पठानकोट / राजेंद्र राजन (BUREAU CHIEF) अगर 15 दिन की आश्वासन के बाद औषधि (OASTI FAMILIES) परिवारों को नियुक्ति पत्र ना दिए तो कर सकते हैं आत्मदाह प्रधान दयाल सिंह बैराज अस्ति संघर्ष कमेटी की ओर से स्थानीय गोल मार्केट में दयाल सिंह की देखरेख में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति से तय किया गया कि अगर जिलाधीश द्वारा दिए गए 15 दिन के आश्वासन के मुताबिक औषधि (OASTI) परिवारों को नियुक्ति पत्र नहीं दिए गए तथा 50 लोगों को जो कि गलत ढंग से रखे गए हैं बाहर नहीं निकाला गया तो अस्ति परिवार वहीं पर आत्मदाह करेंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी पंजाब सरकार एवं जिला प्रशासन सहित अन्य अधिकारियों की होगी. इस अवसर पर संघर्ष कमेटी के प्रधान दयाल से अरुण कुमार, रानीपुर सुनील कुमार, रवि कुमार ,GYAN SINGH, हैप्पी , रवि कुमार सहित कई अन्य उपस्थित थे>
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp