latest : हलका वासियों तक खुद पहुंच करना मेरा फर्ज: डा. राज कुमार

CHABAEWAL/HOSHIARPUR (ADESH, MANJINDER, SATWINDER SINGH, AMANDEEP HIRA)-बडला निवासियों तथा पार्टी वर्करों के साथ की बैठकहलका चब्बेवाल के गांवों में चल रहे विकास कार्यों को गांवों में जाकर चैक करना तथा गांव निवासियों के विचार व सुझाव लेना डा. राज कुमार विधायक चब्बेवाल की कार्यशैली है। जिससे हलका निवासियों में उनकी साख एवं लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। गत दिवस डा. राज ने गांव बडला में अपने साथी पार्टी वर्करों एवं गांव निवासियों के साथ बैठक करके भेंट की। बैठक में बड़ी संख्या में पहुंचे बडला निवासियों के साथ इस अवसर पर पहुंचे पार्टी वर्करों से डा. राज ने उनके गांवों में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया तथा उनकी राय ली व विचार विमर्श किया।

इस मौके पर पंचायत सदस्यों तथा सरपंच भीम सिंह ने गांव के कुछ कार्यों संबंधी डा. को जानकारी देते हुए उन्हें करवाने की मांग की। जिसमें गांव के लिए शमशानघाट, जंजघर, गलियों एवं नालियों की मांग शामिल है।

Advertisements

डा. राज ने बताया कि पंचायत को 6.05 लाख रुपये की ग्रांट पहले दी जा चुकी है तथा अब 1.50 लाख के और फंड जारी किए जा रहे हैं। जिससे पंचायत अपने छोटे-छोटे जरुरी विकास कार्य करवा सके। जल्द ही और ग्रांट भी जारी की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि गांव बडला ब्रिज से शमशानघाट की सडक़ के पुनर्निर्माण की स्वीकृति हो चुकी है तथा जल्द ही इसका कार्य करवाया जाएगा। डा. राज ने हारटा बडला मिनी पी.एच.सी. में भी सुधार कर पहले से बेहतर तथा 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई गई हैं, जिसके लिए इलाका निवासियों ने डा. राज का धन्यवाद किया।

Advertisements

बैठक में उपस्थित ससोली ब्लाक समिति सदस्य जगजीवन सिंह ने गांव वासियों एवं हलका निवासियों की तरफ से डा. राज का विशेष धन्यवाद किया जोकि गांव में खुद आकर गांव निवासियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनते हैं। इस मौके पर भीम सिंघ सरपंच, मेजर सिंह, सरवन सिंह, जसविंदर सिंह, राम रतन पंच, गुरप्रीत पंच, जगजीवन सिंह ससोली समिति मैंबर, जगतार सिंह, गगनदीप सिंह, हैप्पी आदि मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply