LATEST :गढ़दीवाला शहर में स्थिति बहुत तनावपूर्ण, कारखाना सील होने के संबंध में शहर निवासियों व व्यापार मंडल की तरफ से दुकाने रही पूर्ण बंद 

गढ़दीवाला :-Spl Correspomdent योगेश गुप्ता) गढ़दीवाला शहर में स्थिति बहुत तनावपूर्ण हो गई जब  प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा गढ़दीवाला के एक मशहूर हलवाई की दुकान सोहन स्वीट्स के कारखाने को सील कर दिया गया । जिसके बाद गुस्साए शहर निवासियों व व्योपार मंडल ने शहर को पूर्ण रूप से  बंद कर दिया और नगर परिषद के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया ।

 

लोगों ने पहले शहर में बड़े पैमाने पर विरोध मार्च किया, और बाद में टांडा रोड और नगर कोंसिल करजसाधक अफसर के खिलाफ नारेबाजी की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में दुकानदार व व्योपार मंडल उपस्थित थे । इस अवसर पर हल्का इंचार्ज अकालीदल अरविंदर सिंह रसूलपुर और संजीव मिन्हास जिला अध्यक्ष भाजपा शहर निवासियों के सहयोग में उपस्थित थे। 

उन्होंने कहा कि सरकार व्यापारियों को  मार रही है व इस बात का लोगों में  पहले से ही बहुत गुस्सा है ।  बंद की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष एसएचओ गढदीवाला बलविंदर सिंह भुल्लर और नायब तहसीलदार टांडा ओंकार सिंह मौके पर पहुंचे और धरना कार्यकर्ताओं से बातचीत की ।

Advertisements

उन्होंने कहा कि फैक्ट्री सील एसडीएम के दिशानिर्देश अनुसार कोर्ट करवाई के अधीन पर बनाई गई थी लेकिन लोग मांग कर रहे थे कि फैक्ट्री की सील खोली जाए।  कारखाने के मालिक ललित शर्मा ने कहा कि प्रशासन द्वारा बिना किसी सूचना के उनके कारखाने को सील कर दिया गया।  दुकानदारों ने कहा कि वे ऐसी धक्केशाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे । व्योपारमंडल एकजुट होकर किसी का नाजायज नुकसान बर्दाश्त नही करेगा । इस अवसर पर बड़ी संख्या में शहर के दुकानदार और गणमान्य  व्यक्ति उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply