-ईमानदारी आज भी जिंदा है कि मिसाल है भारद्वाज एच पी सेंटर दशहरा ग्राउंड होशियारपुर के शुभांकर शर्मा
-7 महीने पहले जगतार सिंह डलवा कर गए थे 1910 का डीजल कर दी थी 19 हजार 10 की पेमेंट
होशियारपुर,17जनवरी (वर्मा) :- ईमानदारी आज भी जिंदा हैं की मिसाल नई आबादी दशहरा ग्राउंड में उस समय चरितार्थ हुई जब 17-06-2019 को एक व्यक्ति के द्वारा अपनी गाड़ी में डीजल डलवा ए टी एम कार्ड से 1910 रुपयों की जगह 19 हजार 100 रुपयों की पेमेंट हो गई । और आज जब अचानक जगतार सिंह 7 महीने बाद उसी पैट्रोल पम्प पर पैट्रोल डलवाने आये तो पम्प के ऑनर ने उन्हें पहचान कर बचती रकम वापिस की।
क्या कहते है पम्प के आनर शुभांकर शर्मा
जानकारी देते भारद्वाज एच पी सेंटर दशहरा ग्राउंड होशियारपुर के शुभांकर शर्मा ने बताया कि आज से 7 महीने पहले सरदार जगतार सिंह जी अपनी बिना नम्बर की क्रेटा गाड़ी में 1910 रुपये का डीजल डलवाया व ए टी एम से 1910 रुपयों की जगह 19 हजार 100 रुपयों की ट्रांजेक्शन कर दी। अगले दिन शुभांकर शर्मा ने अपनी बैंक स्टेटमेंट चैक की तो 17 हजार 100 रुपयों की सेल ज्यादा शो हो रही थी। जिसमे कैश ट्रांजेक्शन 19 हजार 100 रुपयों की जब देखी तो याद आया कि यह पेमेंट गलती से हुई है।
सीसीटीवी की फुटेज से हुई जगतार सिंह की पहचान
शुभांकर ने अपने सीसीटीव की फुटेज देखी तो गाड़ी नई थी और बिना नम्बर के थी व फुटेज से जगतार सिंह की पहचान की आज 7 महीने बाद फिर उसी पेट्रोल पंप पर जगतार सिंह फिर पैट्रोल डलवाने आया तो इस बात से बिल्कुल अनजान की 7 महीने पहले उसके 1910 रुपयों की जगह 19 हजार 100 की ट्रांजेक्शन करी है। आज जब जगतार पैट्रोल डलवाने पम्प पर आए तो वहाँ खड़े शुभांकर शर्मा ने उन्हें देखते ही पहचान लिया कि यह तो वही आदमी है उसको जब शुभांकर ने बताया कि आप 7 महीने पहले आप जब पैट्रोल डलवाने आये थे तो अपने जल्दबाजी में 1910 रुपयों की जगह 19 हजार 100 रुपयों की ट्रांजेक्शन कर दी थी। इस बात को सुन जगतार सिंह की खुशी का ठिकाना नही रहा। शुभांकर शर्मा ने 17 हजार 100 उनको वापिस किया व जगतार सिंह भिखोवाल ने उनका धन्यवाद किया।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements