LATEST : गजटड नॉन गजटड एससीबीसी इंपलाइज वेलफेयर फेडरेशन ब्लॉक भूंगा के कचुनाव में जसपाल सिंह प्रधान व संजीव कुमार जनरल सचिव बने

गढ़दीवाला ( योगेश गुप्ता (spl corespondent )गजटड एंव नॉन गजटड एससी/बीसी इंप्लाइज वेलफेयर फेडरेशन ऑफ पंजाब के चेयरमैन जसवीर सिंह पाल व प्रधान बलराज कुमार के दिशानिर्देश अनुसार आज स्थानीय शहर में जिला प्रधान कुलविंदर सिंह बोदल व जिला सीनियर उपप्रधान लेक्चरर बलदेव सिंह धुग्गा की अद्यक्षता में हुई । इस मौके ब्लॉक भुंगा-1 के चुनाव की टर्म 2020 से 2022 तक रखी गई। जिसमें सर्वसम्मति से जसपाल सिंह को प्रधान, गुरमुख सिंह डफ़्फर को वाइस प्रधान, संजीव कुमार गढ़दीवाला को महासचिव, राज कुमार को सचिव, शरनजीत धुग्गा को सलाहकार ,गुरमुख सिंह बलाला कोषाध्यक्ष,हरपाल सिंह भट्टी को प्रेस सचिव, रेशम सिंह सचिव तथा सरप्ररस्त जसवीर सिंह राही को चुना गया। इस मौके नव नियुक्त पदाधिकारीयों को सम्मानित भी किया गया।

 

इस मौके पर दलित समाज के मुलाजिमों को आ रही मुश्किलों पर विचार विमर्श भी किए गए। इस मौके जिला प्रधान कुलविंदर सिंह बोदल तथा जिला सीनियर उपाध्यक्ष बलदेव सिंह धुग्गा ने कहा कि समय की सरकारों ने दलित समाज की संविधानिक मांगों को नजरअंदाज कर रही हैं। उन्होंने सरकारों से मांग की है कि 85 वीं संशोधन 1995 से लागू किया जाए तथा 10 अक्तूबर 2014 का पत्र रद्द किया जाए। भर्ती तथा तरक्कीयों में आरक्षण आबादी अनुसार दिया जाए। विद्यार्थियों को बजीफा नियमित तौर पर जारी किए जाएं, ठेके पर कार्य कर रहे मुलाजिमों को तुरंत रैगुलर किया जाए, पुरानी पैंशन बहाल की जाए। उन्होंने कहा कि कि जेकर उपरोक्त मांगों को जल्द से जल्द न माना गया तो वह सरकार के खिलाफ संघर्ष तीखा किया जाएगा। इस मौके पर जसपाल सिंह , गुरमुख सिंह , रेशम सिंह , सतनाम , मंजीत , लखवीर सिंह, परगट धुग्गा, बलविंदर सिंह, विपटन कुमार , तेजा सिंह,ओंकार सिंह फतेहपुर , कमलजीत भटोआ , कर्म फतेहपुर , अनिल कुमार, कुलवंत सिंह, कुल्दीप सिंह मिंटू , संतोख सिंह कालरा , सूबेदार बचन सिंह कुल्लियां ,डॉ जसपाल सिंह , नवदीप सिंह आदि भारी संख्या में मौजूद थे ।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply