LATEST : निवासी गोंदपुर थाना गढ़दीवाला सतनाम सिंह उर्फ़ सन्नी की मौत, मामला दर्ज

 गढदीवाला  :(crime reporter yogesh gupta )शाम सिंह सुपुत्र चरन सिंह निवासी राणा हाल निवासी गोंदपुर थाना गढ़दीवाला ने पुलिस को दिए बयानों में कहा कि मैं खेतीबाड़ी तथा ट्रांसपोर्ट का काम करता हूं। उसने कहा कि मेरे पिता जी जिसकी मृत्यु हो चुकी है तथा उनका डेरा गांव राणा की जमीन में है। मैं गांव गोंदपुर में अपना मकान बनाकर अपने परिवार सहित रहता हूं। मेरी मतई मां का एक लडका दरबारा सिंह जो परिवार सहित गांव राणा में जमीन में रहता है तथा अब हमने जमीन का बटवारा करना था तथा दरबारा सिंह का लडका संदीप सिंह उर्फ बंटी 22, हमारे साथ घर आता जाता रहता था तथा मेरे लडके सतनाम सिंह उर्फ सन्नी( 23) को पहले भी अपने साथ लेकर खेतों को देखने के लिए ले जाया करता था। बीते 22 जनवरी को करीब साढे पांच बजे संदीप सिंह उर्फ बंटी हमारे घर आया तथा मेरे लडके सतनाम सिंह उर्फ सन्नी को अपने साथ खेतों को देखने के लिए ले गया।
उन्होंने बताया कि करीब शाम 6 बजे संदीप सिंह उर्फ बंटी अपनी कार पी बी 07 ए ए 01 48 पर आया और मेरे लडके सतनाम सिंह उर्फ सन्नी को बेहोश हुए को घर के बाहरी गेट पर फैंक कर मुझे आवाज लगाकर कहा कि सतनाम सिंह उर्फ सन्नी को उठा लो। वह अपनी सैंट्रो कार लेकर वापिस चला गया। मैं घर के अंदर से दौड़कर बाहर आया तो मेरा लडका सतनाम सिंह बेहोश तथा सिसकता पडा था तथा मुझे कह रहा था कि डैडी मुझे संदीप सिंह उर्फ बंटी ने मुझे पानी के गिलास में कोई चीज घोल कर पिला दी है। अब मुझे चक्कर आ रहे हैं। जेकर मुझे कुछ हो गया तो इसके किए की सजा इसे जरूर मिलनी चाहिए। इतनी देर मैं सतनाम सिंह उर्फ़ सन्नी को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल दसूहा में लेकर जाने लगा ही था इतने मैं मेरे लडके सतनाम सिंह उर्फ़ सन्नी की मौत हो गई। उसने कहा कि संदीप सिंह उर्फ बंटी  सुपुत्र दरबारा सिंह निवासी राणा ने जानबूझकर ऐसा किया है।सूचना मिलते ही गढ़दीवाला पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जांच की। उस समय सतनाम सिंह उर्फ़ सन्नी की लाश घर के गेट के सामने पडी हुई थी। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल दसूहा में भेज दी है पुलिस ने शाम सिंह के बयानों के आधार पर संदीप सिंह उर्फ बंटी पर धारा 304 आई पी सी के अधीन मामला दर्ज किया है .

 

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply