वार्डों के सतर पर छोटे कांग्रेसी नेताओं द्वारा सीवरेज व वाटर सप्लाई कार्यों को हथियाने से रोका जाए :भाजपा पार्षद
HOSHIARPUR (ADESH)
भाजपा के पार्षदों व पदाधिकारियों द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि वार्ड सतर पर छोटे-छोटे कांग्रेसी नेता बेबजह दखलअंदाजी करके अमृत स्कीम के सीवरेज व वाटर सप्लाई कार्यों को हथिया कर अपनी ठुक बनाने में लगे हुए हैं। जिससे भाजपा के चुने हुए पार्षदों को परेशान किया जा रहा है। इन कामों में दखलअंदाजी करके अमृत स्कीम का श्रेय कांग्रेस व स्थानीय मंत्री जी दे कर आगामी नगर निगम चुनाव में अपना आधार खड़ा करने की फिराक में है। जिससे विकास कार्यों की पूरी प्रक्रिया खराब हो रही है।
भाजपा नेताओं ने कहा कि शहर के बाहर कॉलोनियों में अमृत योजना के करोड़ो रुपए गैरकानूनी ढंग से खर्च करके सीवरेज व वाटर सप्लाई की सुविधा देने के घपले को सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीवरेज बोर्ड के जिस अधिकारी ने नगर निगम की सीमा के बाहर खुदाई करके अमृत स्कीम का पैसा बर्बाद किया है तथा नगर निगम व पीडब्लूडी के जिन अधिकारियों की सहमति से खुदाई की गई है उन पर फौजदारी केस दर्ज करके मामले की तफ्तीश की जाए तथा इसमें राजनितिक प्रभाव वाले व्यक्तिओं की इन्कुवारी सीबीआई के द्वारा करबाई जाये। भाजपा नेताओं ने आगे कहा की भाजपा के पार्षदों के वार्डों में कोंग्रेसीओ द्वारा विकास के कार्या हथिया कर करवाने को बिलकुल सहन नहीं किया जाये गा तथा उनको ऐसा करने से रोकने के लिए अगर जरुरत पड़ी तो डिप्टी कमिशनर होशियारपुर को भी मिल कर बात की जाये गी तथा सड़को पर उतर कर उन का विरोध किया जायेगा। इस मौके पर मेयर शिव सूद, जिला अध्यक्ष विजय पठानिया, जिला महामंत्री निपुण शर्मा, पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू, रमेश ठाकुर ,श्रीमती राकेश सूद, मीनू सेठी,नरिंदर कौर,मलकीत सिंह, सुरेखा बरजता,गुरप्रीत कौर,सतीश बावा,अमरजीत सिंह लड़ी,डॉ. परवीन आदि भी उपस्थित थे
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp