हरकमल सिंह ढट्ट ने स्कूल को 14 हजार रुपए की राशि दान दी 

गढ़दीवाला 20 सितंबर (ईशु गुप्ता ) :स्कूल प्रबंधक कमेटी के मैंबर हरकमल सिंह ढट्ट ने स्कूल के विद्यार्थियों की पहचान को और भी प्रभावशाली बनाने के लिए स्कूल विद्यार्थियों के लिए पहचान पत्र बनवाए तथा स्कूल के लिए 14 हजार रुपए की दान राशि स्कूल को भेंट की। इस मौके हरकमल सिंह ढट्ट ने बताया कि वह भविष्य में भी स्कूल की मदद के लिए तत्पर रहेंगे। इस मौके प्रिसिंपल जतिंदर सिंह ने दानी सज्जनों का धन्यवाद किया तथा जानकारी देते हुए बताया कि लैक्चरर कुलदीप मन्हास के उपराले सदका है जो कि स्कूल के विकास के लिए दानी सज्जनों से संपर्क करते रहते हैं तथा स्कूल के लिए राशि इकट्ठी करते हैं। इस मौके कुलदीप मन्हास ने जानकारी देते हुए बताया कि हरकमल सिंह ढट्ट इस स्कूल के ही पूर्व विद्यार्थी रह चुके हैं तथा अब वह अपने परिवार सहित अमेरिका में जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल इन दानी सज्जनों के सहयोग से ही सफलता की सीढीयां चढता है। इस मौके करनैल कलसी, कुलजीत कौर, हरतेज कौर, जसवीर सिंह, सुखविंदर काॅलकट,हरविंदर सिंह, गुरमीत कौर मीना रानी, परमिंदर कौर, राकेश रोशन, रजनी बाला, मधु बाला, अंमर्त कौर, सुखविंदर सिंह, रणजीत कौर,रवनीत कौर,विपटन कुमार, इकबाल कौर, इंद्रजीत सिंह,राजवीर कौर, कमलदीप कौर, रणधीर सिंह, पुशपिंदर शर्मा और राजविंदर सिंह उपस्थित थे।

फोटो : स्कूल प्रिंसिपल जतिंदर सिंह को 14 हजार की राशि भेंट करते हुए दानी सज्जन हरकमल सिंह ढट्ट व अन्य।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply