काबुल – अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में सोमवार दोपहर एरियाना अफगान एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में 100 से अधिक यात्री सवार थे। जिस इलाके में यह हादसा हुआ वो इलाका तालिबान के नियंत्रण में है। अरियाना अफगान की सबसे बड़ी विमानन कंपनी है।
दुर्घटनाग्रस्त विमान बोइंग 737-400 जेट है, जो करीब 30 साल पुराना है। गजनी प्रांत के अफसरों के मुताबिक, विमान तकनीकी कारणों से क्रैश हुआ। इसने गिरते ही आग पकड़ ली। अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति सरवर दानिश ने हादसे में कुछ लोगों के मारे जाने की आशंका जताई। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक विमान हेरात से दिल्ली आ रहा था। तालिबान के लड़ाके घटनास्थल पर देखे गए हैं और आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं, अफगानिस्तान की स्पेशल फोर्स के जवान घटनास्थल पर पहुंच गए।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp