latest : सरकार अगर शहर में चोरियां, डकैतियां व लूटपाट नहीं रोक सकती तो इस्तीफा  दो : तीक्ष्ण सूद

ढोंग बाजी करके लोगों को गुमराह मत करो :विजय पठानिया
HOSHIARPUR (ADESH) शहर में चोरियां तथा डकैतियां तथा लूटखोह  की घटनाएं रोकने में पुलिस तथा प्रशासन   पूरी तरह से लाचार पड़ गया है । लोगों को समझ में नहीं आ रहा कि अपने जान-माल की रक्षा कैसे करें। सरकार तथा स्थानीय मंत्री जी ने कई तरह के ढोंग रच कर लोगों का ध्यान बाटने की कोशिश की है । कभी कहा जाता है कि भारी गिनती में सीसीटीवी कैमरे लगाकर शहर की कानून तथा सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है और कभी कैमरे वाले साथ लेकर कंबल में मुंह छुपाकर पुलिस थाना चैक करने का ढोंग रचा जाता है परंतु स्थिति  वही है”ढाक के तीन पात” चोरों तथा लुटेरों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि बीती रात उन्हों ने थाना सिटी की बगल में घंटाघर के समीप बीती रात चार और दुकानों को निशाना बना डाला ऐसे चोर, लुटेरे अगर कल को पुलिस थाने को तोड़ कर वहां से भी कुछ उठा कर ले जाएं तो कोई हैरानी की बात नहीं

 

बीती हुई रात इन वारदातों के संदर्भ में भाजपा नेता पूर्व मंत्री श्री तीक्ष्ण सूद ने कहा कि सरकार अगर आप इन चोरियों, डकैतियों व लूटपाट की घटनाओं को नियंत्रित नहीं कर सकती तो इस्तीफा  दे  क्योंकि जनता सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था की सरकार से  अपेक्षा करती है ।इस मौके पर जिला प्रधान विजय पठानिया ने कहा कि तरह-तरह के ढोंग रच के लोगों का ध्यान नहीं बांटा जा सकता उन्हें तो सुरक्षा की गारंटी चाहिए।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply