होशियारपुर, 29 जनवरी (ADESH)
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अपील व प्रयासों को स्वीकृति देते हुए केंद्र सरकार ने होशियारपुर में नया सरकारी मैडीकल कालेज स्थापित करने के अलावा मौजूदा स्थानीय सिविल अस्पताल को अपग्रेड करने की मंजूरी दे दी है।
कैबिनेट मंत्री श्री सुंदर शाम अरोड़ा ने मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का धन्यवाद प्रकट करते हुए बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस संबंधी राज्य सरकार को बीती शाम सूचित किया। मौजूदा जिला /रैफरल अस्पतालों से संबंधित नए मैडीकल कॉलेज की स्थापना के लिए केंद्रीय स्पांसर स्कीम के अंतर्गत इस कॉलेज की स्थापना की जा रही है।
कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने बताया कि केंद्र सरकार से प्राप्त पत्र के मुताबिक नया सरकारी मैडीकल कालेज 325 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित किया जाएगा, जिसमें 60 प्रतिशत हिस्सेदारी के तौर पर 195 करोड़ रुपए केंद्र सरकार द्वारा दिए जाने हैं जबकि बाकी 40 प्रतिशत हिस्सेदारी के तौर पर 130 करोड़ रुपए का योगदान पंजाब सरकार द्वारा दिया जाएगा।
श्री अरोड़ा ने बताया के कंडी क्षेत्र में बनने वाले अपनी किस्म के पहले सरकारी मैडीकल कालेज में एम.बी.बी.एस. की 100 सीटें होंगी और यह स्वास्थ्य संस्था क्षेत्र में लोगों को मानक स्वास्थ्य सुरक्षा और जांच सेवाएं मुहैया करवाने के अलावा मैडीकल शिक्षा और अनुसंधान को उत्साहित करेगी।
श्री सुंदर शाम अरोड़ा ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से उठाए गए कदम की बदौलत केंद्र सरकार ने होशियारपुर के सिविल अस्पताल को अपग्रेड करने के प्रस्ताव को भी मंज़ूरी दे दी जिससे अस्पताल के मौजूदा समय के 200 बिस्तरों का सामथ्र्य बढक़र 500 बिस्तरों का हो जाएगा और इसके अलावा अस्पताल में बुनियादी ढांचे की आधुनिक मैडीकल सुविधाएं भी मुहैया होंगी।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp