PATHANKOT (RAJINDER RAJAN BUREAU CHIEF) फिरोजपुर रेल मंडल की ओर से भरोली जंक्शन के पारित किए गए रेलवे अंडर ब्रिज का काम शुरु न होने से लोगों में रोष है। इसी बात को लेकर भरोली कलां का शिष्टमंडल सांसद के राजनीतिक सलाहाकर गुरप्रीत पलेहरी से मिला। शिष्टमंडल का नेतृत्व कर रहे रिटायर्ड कमांडेंट दर्शन कुमार ने सांसद के सलाहाकार को आरयूबी का काम शुरु करवाने संबंधी मांग पत्र साैंपा।
रिटायर्ड कमांडेंट दर्शन कुमार ने बताया कि दो वर्ष पहले गांववासियों की ओर से डीआरएम फिरोजपुर को पत्र लिख कर समस्या से अवगत करवाया था। समस्या के बाद मंडल के डीईएन-2 ने बाकायदा पत्राचार कर आरओबी बनाने की बात कही थी। लेकिन, दुख की बात है कि इसके बाद इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। कहा कि भरोली जंक्शन रेलवे स्टेशन के दोनों और स्थित भरोली कलां तथा भरोली खुर्द गांवों के लोगों को रेल लाइन पार कर जाने के लिए रेलवे फाटक सी-79 को पार कर जाना पड़ता है। सी-79 फाटक वाला रास्ता ही दोनों गांवों को अमृतसर-पठानकोट रोड और जम्मू-जालंधर बाईपास पर आने-जाने के लिए भी इस्तेमाल करना पड़ता है। लेकिन, पठानकोट- जम्मूतवी रेल सेक्शन और पठानकोट-अमृतसर सेक्शन जो एक बड़े ही व्यस्त सेक्शन है पर 24 घंटे में लगभग 70-80 रेलगाडियों का आगवामगन होता है। जिससे फाटक नंबर सी-79 लगभग बंद रहता है।
कहा कि रेल मंत्रालय ने फिरोजपुर रेल मंडल के सभी रेल फाटकों के स्थान पर रेल अंडर ब्रिज बनाने का कार्य शुरू किया है के तहत भरोली में भी जल्द से जल्द एक 12 फीट चौड़ा और 12 फीट ऊंचा पुल नीचे से बनाया जाए। ताकि फायर ब्रिगेड, बस एवं एम्बुलेंस आदि आसानी से आ जा सके का निर्माण कार्य आरंभ करवाने की कृप्या करें।
शिष्टमंडल में भाजपा अनुसूचित जाति के जिला उपाध्यक्ष प्रबोध चंद्र व भाजपा सुजानपुर मंडल के उपाध्यक्ष साहिल शर्मा, ठाकुर कुलदीप सिंह, निखिल व सुनील प्रकाश भी थे। सांसद के राजनीतिक सलाहाकार ने उन्हें आश्वासन दिया कि मांग पत्र को सासंद सनी दोओल को सौंप कर इस संबंधी रेल मंत्रालय से बात करने के लिए कहेंगे। इतना ही नहीं समय निकाल कर वह खुद अथवा सांसद को मौका ए मुआयना भी करवाएंगे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp