नशा रहित जीवन जीने की प्रेरणा दी- डा.गुरविंदर सिंह
होशियारपुर (ADESH)
जिलाधीश कम चेयरपरसन जिला नशा मुक्ति व पुनर्वास सोसाइटी होशियारपुर श्रीमति ईशा कालिया आई. ए. एस. व पंजाब सरकार के निर्देशानुसार लोगो को नशे की बुरी लत से छुटकारा दिलाने और जनता में नशे के खिलाफ जागरूकता की मुहिम पर काम कर रहा नशा मुक्ति व पुनर्वास केंद्र होशियारपुर की तरफ से बसंत के शुभ अवसर पर नशा रहित बसंत मानाने का सन्देश आम जनता संग साँझा किया गया ,इस मौके पर नशा मुक्ति व पुनर्वास केंद्र इंचार्ज डा. गुरविंदर सिंह ने बताया कि चाईना डोर के इस्तेमाल की वजह से बच्चों के अंग कटने के कई मामले सामने आते है इसलिए इस घातक डोर से बचे और समाज को तंदरुस्त बनाने में योगदान पाएं, काउंसलर चन्दन ने भी पावन त्योहारों के पर नशे के प्रयोग को पवित्रता का निरादर बताया इसके साथ ही नशे में फंसे लोगो को सरकार द्वारा निर्मित नशा मुक्ति व् पुनर्वास केंद्रों में इलाज करवाने की प्रेरणा दी ,इस मौके पर काउंसलर संदीप कौर, स्टाफ नर्स मेल गगनदीप सिंह, विक्रमजीत सिंह, हरदीप कौर, वार्ड अटेंडेंट गुरमीत सिंह व् प्रशांत आदिया, सरिता शामिल रहे.
-PRASHANT ADYA.
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements