PATHANKOT (RAJINDER RAJAN BUREAU) श्री ब्राह्मण सभा पंजीकृत द्वारा एकता नगर भवन में प्रधान कमलेश शर्मा की अध्यक्षता में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में एक भव्य आयोजन किया, जिसमें स्वामी विवेकानंद बाल संस्कार केन्द्र, सलवारा जिसका संचालन सेवा भारती द्वारा किया जाता है कि बच्चे, मैडम हरप्रीत कौर कौर, दर्शन कौशल व बलराम भारद्वाज, सेवा भारती विशेष रूप में अपनी कल्चरल आइटमों सहित उपस्थित हुए।
सर्व प्रथम पंडित गुरदेव प्रसाद ने विधिपूर्वक बसंत पंचमी के अवसर पर मा सरस्वती की पूजा की, पंडित जी ने बताया के सरस्वती जी की पूजा करने से ज्ञान व बुद्धि बढ़ती है। बच्चो द्वारा देश भक्ति के गीत व ड्रामा स्किट आइटम पेश की। प्रधान कमलेश शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि बसंत पंचमी के अवसर पर स्नान करने का खास महत्व माना जाता हैं, मानता है कि इसी दिन मा सरस्वती का जन्म हुआ था, ऋग्वेद के अनुसार ब्रह्मा जी ने प्रकट हुई देवी का नाम सरस्वती रखा, जिसे शारदा और बीना के नाम से भी जानते है।
श्री हरीश ऐरी ने स्कूल बच्चो को नई तकनीक एवम् सांइटिफिक तरीकों को अपनाने के लिए प्रेरित किया।
श्री ब्राह्मण सभा द्वारा आए हुए बच्चो को पाठ्य सामग्री व अन्य वस्तुएं उपहार स्वरूप प्रदान की।
सेवा भारती से बलराम भारद्वाज,मैडम हरप्रीत कौर ने ब्राह्मण सभा का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर पंडित विनोद शर्मा, सुरेश तिवारी भृगु शास्त्री, पंडित राजिंदर मोदगिल, पंडित जोगिंदर शर्मा, पंडित हरीश ऐरी,
पंडित बिंदु सार शुक्ला, पंडित दीपक शर्मा, पंडितअरविंद शर्मा,पंडित गोपाल कृष्ण, पंडित बलराम भारद्वाज, पंडित गुरदेव प्रसाद इत्यादि उपस्थित थे
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements