BREAKING : ड्रैगन डोर ने इंसानों के साथ साथ पंछियों पर भी पढ़ रही भारी 

> आज कबूतर को किया ड्रैगन डोर ने घायल 
> > गढ़दीवाला-(योगेश गुप्ता) चाईना डोर जिसे ड्रैगन डोर भी कहा जाता है । इस बसंत पंचमी के सीजन में हर बच्चे के हाथ में दिखाई दे रही थी । इसी ड्रैगन डोर से आज गाँधी चौन्क नजदीक हनुमान मंदिर में डोर की चपेट में कबूतर आने से घायल हो गया । जिसे वहा के दुकानदार जिया लाल दी हटी के मालिक विशाल जैन व साईं सोहन हलवाई के सेल्समेन मोनू ने दीवार के साथ लटका देख बाजार वालों को एकत्रित कर उसे तुरंत पकड़ा तो चाईना डोर कबूतर के गले में बुरी तरह से फ़सी हुई थी । विशाल जैन व मोनू ने बड़ी ही मुश्किल के साथ कबूतर में फ़सी चाइना डोर को कैंची से काटा व उसके पँखों में फ़सी डोर को तुरंत निकाला व उसे इस जानलेवा ड्रैगन डोर की गिरफ से बचाया । बाद में उन्होने उसे पानी पिला आसमान में दुबारा आजाद किया । उन्होंने इस सारे वाक्या को फेसबुक के जरिये भी लाइव होकर प्रशासन व जनता की आंखे खोली

> *दोआबा टाइम्स के विशेष प्रतिदिन को विशाल जैन ने बताया कि यह चाइना डोर इंसानों के साथ साथ पशु पक्षियों के लिए भी जानलेवा होती जा रही है । जब तक भारत सरकार इसे पूर्ण तोर से बनना ही बंद कर देगी तो दुकानदारो के पास बेचने के लिए ही कैसे पहुँचेगी । प्रशासन द्वारा दुकानदारों को बेचने पर पाबंदी करना तो केवल एक ढोंग ही है । घर घर जगह जगह तो इसे बेचा व खरीदा जा रहा है । जिससे बच्चा बच्चा इसे इस्तेमाल करने में किसी भी प्रकार की झिजक नही करता । इस मौके शिवा व लकी भी उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply