बठुल्ले के एथलीट मक्खन सिंह को समर्पित खेल स्टेडियम के लिए की तज़वीज
होशियारपुर (ADESH) हलका चब्बेवाल के विधायक डा. राज कुमार द्वारा गत दिनों गांव बठुल्ला में लोगों तक पहुंच की। बठुल्ला में डा. राज ने अपने पार्टी वर्करों, पंचायत सदस्यों, ब्लाक सम्मति सदस्यों के साथ बैठक की। इस बैठक में उन्होंने बठुल्ला तथा आसपास के गांवों में चल रहे विकास कार्यों पर चर्चा की। सरकार की तरफ से चलाई जा रही विभिन्न-विभिन्न लोक भलाई की स्कीमों के बारे में भी लोगों को जानकारी दी तथा उनके सुझाव तथा फीडबैक के लिए ताकि जरूरी बदलाव ला कर इन स्कीमों की जरूरतमंद लोगों तक पहुंच बेहतर बनाई जा सके। इस मौके पर गांव के किसानों के साथ वार्ता करते हुए डा. राज ने खुशी व्यक्त की कि बठुल्ले के 25 किसानों के 29 लाख के कर्जे माफ किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि सरकार अपने वायदे पूरे करने के रास्ते की तरफ बढ़ रही है।
इस मौके पर बठुल्ला निवासी एथलीट/दौड़ाक स्व. मक्खन सिंह को याद करते हुए डा. राज ने कहा कि उन्होंने मक्खन सिंह को समर्पित खेल स्टेडियम गांव में बनवाने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव दिया है तथा उन्हें यकीन है कि इसको जल्द मंजूरी मिल जाएगी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि बठुल्ला की पंचायत को 6.20 लाख रुपये के फंड जारी किए गए हैं, जिसको वह गांव में गलियां-नालियां बनाने तथा अन्य जरूरी कार्यों में लगा सकते हैं। डा. राज ने कहा कि मैं अपने हलके में विकास तथा बेहतरी के लिए काम करने के लिए वचनबद्ध हैं तथा मेरा हर कदम इस दिशा की तरफ उठता है। इस अवसर पर सरपंच तजिंदर सिंह, कृष्ण गोपाल पंच बसी कलां, अमरजीत सिंह, मास्टर जोगा सिंह, राणा बठुल्ला, बिट्टा, नछत्तर सिंह, सतनाम सिंह, जोगा सिंह तथा डा. मिंटू आदि ने डा. राज के साथ बैठक में शामिल होकर विचार विमर्श किया।
–
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp