– कैबिनेट मंत्री ने वार्ड नंबर 45 में सीवरेज व वाटर सप्लाई के कार्य की शुरु आत करवाई
होशियारपुर, 5 फरवरी: (ADESH)
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब श्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि लोगों को सरकार की ओर से चलाई जा रही अलग-अलग योजाओं के बारे में जानकारी होनी बहुत जरु री है, क्योंकि जानकारी से ही इन योजनाओं का फायदा उठाया जा सकता है। वे वार्ड नंबर 45 में सीवरेज व वाटर सप्लाई के पाइप डालने की कार्य की शुरु आत के दौरान संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तय समय में कार्य को मुकम्मल कर दिया जाए और इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि लोगों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
कैबिनेट मंत्री श्री अरोड़ा ने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि पंजाब सरकार की ओर से जहां विकास के पक्ष से कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी वहीं योज्य व्यक्ति को अलग-अलग योजनाओं के अंतर्गत दी जा रही सुविधाएं भी सुनिश्चित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से नौजवानों को बढ़ावा देने के लिए बहुत प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने इलाके के नौजवानों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल के प्रति रु चि दिखाने के लिए भी प्रोत्साहित भी किया।
कैबिनेट मंत्री श्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि वे लगातार होशियारपुर के अलग-अलग इलाकों का दौरा कर रहे हैं ताकि लोगों की मांगों के अनुसार काम करवा कर क्षेत्र की नुहार बदली जा सके। उन्होंने कहा कि दौरे के दौरान जाकर पता लगता है कि संबंधित मोहल्ले व वार्ड की क्या मुश्किलें हैं। उन्होंने कहा कि जहां विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी वहीं सरकार की ओर से चलाई जा रही अलग-अलग योजनाओं को सुचारु ढंग से योज्य व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा।
इस अवसर पर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा, देहाती कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन कर्म चंद, पार्षद अवतार सिंह कपूर, पार्षद सुरिंदर पाल सिद्धू, श्री शादी लाल, श्री दीपक पुरी, श्री कुलदीप अरोड़ा, श्री मनमोहन सिंह कपूर, श्री सतीश कुमार वशिष्ट, श्री सुरिंदर पाल शर्मा, श्री नरेश कुमार सैनी, श्री हरजाप सिंह, श्री जोगिंदर सिंह, श्री बरजिंदर कुमार, श्री धरमिंदर सिंह, श्री पवन कुमार, श्री परमप्रीत सिंह, श्री हरविंदर सिंह जौड़ा, श्री जसवंत सिंह मठारु के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp