DASUYA/ DATAARPUR (JAGTAR GILL) आज संस्कार वैली स्कूल दातारपुर मे वार्षिक स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया जिसमे हल्का विधायक दसूहा श्री अरूण डोगरा और महंत रमेश दास शास्त्री जी ने बतौर मुख्य मेहमान शिरकत की।उन्होने अपने वक्तव्य मे संस्कार वैली स्कूल के सभी स्टाफ और मैनेजिंग कमेटी का निमत्रंण देने हेतु धन्यवाद किया उन्होने कहा जब भी मुझे किसी शिक्षण संस्था से निमंत्रण आता है मै कितना भी व्यस्त हूं उसे सहर्ष स्वीकार कर लेता हूं क्योंकि वहां जाकर मुझे खुद का बचपन जीने का मौका मिलता है और कोई अभागा ही होगा जो ऐसे मौके को गंवाना चाहता हो। हमारे देश के मरहूम एवं महान राष्ट्रपति ए.पी.जे अब्दुल कलाम जी ने कहा है कि सही शिक्षा इन्सान की गरिमा को बढ़ाती है और उसके स्वाभिमान मे वृद्धि करती है इसलिए बच्चों अपने आप को शिक्षित करें।
उन्होने कहा मुझे खुद को एक बेटी का पिता होने का सौभाग्य मिला है इसलिए आज जीवन के अलग अलग क्षेत्रों मे लड़कियों को अच्छा पर्दशन करते देख कर मन को बहुत सुकून पहुंचता है कि हमारे देश का भविष्य सही हाथों मे है क्योंकि अगर आप एक आदमी को शिक्षित करते हैं तो आप बस एक ही आदमी को शिक्षित करते हैं और जब आप एक औरत को शिक्षित करते है तो आप पूरी पीढ़ी को शिक्षित करते हैं ।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp