LATEST : खालसा कॉलेज  गढदीवाला में डॉ एम एस रंधावा की याद को समर्पित विरासती मेला 16 फरवरी को

गढ़दीवाला  (YOGESH GUPTA SPL. Correspondent) : खालसा काॅलेज गढ़दीवाला में पिछली बार की तरह इस वर्ष भी कालेज के संस्थापक डॉ एम एस रंधावा की याद को समर्पित छठा धरोहर मेला 16 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है। इस मेले सबंधी जानकारी देते हुए काॅलेज के प्रिंसिपल डाॅ सतविंदर ढिल्लों ने बताया कि इस बार विरासती मेले  में जत्थेदार हरजिंदर सिंह धामी (एडवोकेट)जनरल सेक्रेटरी, शिरोमणि गुरुद्वाराकमेटीअमृतसर साहिब मुख्य अतिथि तथा उपकार सिंह रंधावा पूर्व मंत्री, पंजाब सरकार और जत्थेदार तारा सिंह सल्लां सदस्य, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति श्री अमृतसर साहिब विशेष महमान के तौर उपस्थित होंगे। इस वर्ष डाॅ एम एस रंधावा यादगारी अवार्ड प्रसिद्ध समाज सेवक कुलवंत सिंह धारीवाल ग्लोबल एंबेसडर वर्ल्ड कैंसर केयर चैरीटेवल सोसायटी को दिया जा रहा है। इस यादगारी अवार्ड में सम्मान चिंह तथा 11 हजार रूपए की राशि प्रत्येक वर्ष दी जाती है। इस मौके सभ्याचारिक प्रोग्रामों के अलावा प्रसिद्ध नाटककार जसवीर सिंह गिल द्वारा किसानों पर आधारित “खुदकुशीयों के मोड पर” नाटक की पेशकारी की जाएगी।

 

इस मौके काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ सतविंदर सिंह ढिल्लों ने बताया कि इस मेले पर पंजाबी विरासत से सबंधित अनेकों मुकाबले जैसे मेंहदी डिजाइनिंग, छिक्कू मेकिंग, परांदा मेकिंग, इन्नू मेकिंग, नाला मेकिंग, खिद्दू मेकिंग, पीडी मेकिंग, रस्सा बुनाई, टोकरी मेकिंग करवाए जा रहे हैं। इस मौके पंजाबी गबरू तथा पंजाबी मुटियार का भी चुनाव किया जाएगा। छोटे बच्चों का बेबी शो तथा फैंसी ड्रेस मुकाबले भी होंगे। इस मेले दौरान अनेक स्टाल जैसे किताबों का सटाल, फैशन डिजाइनिंग विभाग द्वारा विद्यार्थियों द्वारा तैयार की वस्तुओं का स्टाल, होम साइंस विभाग का स्टाल तथा अनेकों बाहरी स्टाल भी स्थापित किए जाएंगे ।मेले दौरान मुख्य अतिथि द्वारा लकी ड्रॉ भी निकाले जाएंगे।  पुरस्कार के रूप में छात्रों को कई वस्तुएं दी जाएंगी। क्षेत्र के निवासी निश्चित प्रवेश शुल्क देकर मेले में भाग ले सकते हैं। इस मौके काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ सतविंदर सिंह ढिल्लों ने कहा कि मेले को लेकर छात्रों और लोगों में बहुत उत्साह है। उन्होंने क्षेत्र के सभी निवासियों को मेले में आने के लिए खुले तौर पर आमंत्रित किया है। इस मोके पर कन्वीनर प्रो संजीव सिंह व जसविंदर सिंह मनकू भी उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply