पठानकोट (RAJINDER RAJAN BUREAU) आन लाइन ठगी करने वाले शातिरांे की भंेट आम लोग दिन प्रतिदिन चढ़ते जा रहे हैं और जिला पुलिस द्वारा इसको लेकर ठोस कार्यवाही न किये जाने के चलते यह सिलसिला अभी भी जारी है।
शहर के निकटवर्ती हरियाल निवासी प्रदीप कुमार इन ठगांे का शिकार होकर 35 हजार रूपये गंवा बैठा। प्रदीप कुमार ने बताया कि उनके गांव मंे ही स्थित हरिन्द्र नामक व्यक्ति की इलेक्ट्रिोनिक की दुकान है, उसे किसी शिव कुमार ने फोन कर कहा कि वह आर्मी से सम्बंधित है तथा उसकी पोस्टिंग चंडीगढ़ मंे है तथा उसका परिवार हरियाल मंे ही रह रहा है।
वह 34 इंच की एलईडी लेना चाहता है, दुकानदार ने उसका रेट 17 हजार 500 रूपये बताया। ठग ने कहा कि वह पैसे आपको आन लाइन भेज देगा। हरिन्द्र के पास आन लाइन पैसा मंगवाने के लिए अकाउंट नहीं था तो उसने अपने होल सेलर राजेश कुमार को अपने एकाउंट मंे पैसे डलवाने के लिए कहा। राजेश जिसका कुछ दिनांे पहले फोन खराब हो गया था ने मुझे (प्रदीप कुमार) को फोन किया तथा कहा कि वह ग्राहक शिव को फोन कर उससे पैसे मंगवा ले। उसने ठग शिव कुमार को फोन किया तथा पैसे अपने एकाउंट मंे भेजने के लिए कहा। ठग जो कि अपना नाम शिव बता रहा था, ने उसे फोन पर लिंक भेजा और कहा कि इसे फालो करो। जैसे ही उसने लिंक मंे क्लिक किया, उसके एकाउंट मंे 17 हजार 500 रूपये आने की बजाए कट गये। ऐसा दो बार हुआ। जब 35 हजार रूपये उसके अकाउंट से निकल गये तो उसे अपनेे साथ हुई ठगी का अहसास हुआ।
उन्हांेने बताया कि आरोपी ठग के खिलाफ उन्हांेने मामून थाना मंे लिखित रूप मंे शिकायत देकर, आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए उसके पैसे वापिस दिलवाने की अपील की।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp