दसुहा (JAGTAR GILL, PARDEEP, ASHEESH) कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल दसूहा के चेयरमैन श्री संजीव कुमार वासल जी ने ऐजूकेशन सम्मिट सीज़न 2 द्वारा एक्सीलैंस इन एकेडेमिक अवार्र्ड प्राप्त किया है। स्कूल की मेनेजमैंट का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक बच्चे को क्वालिटी ऐजूकेशन उपलब्ध करवाना है। यह अवार्ड ऐजूकेशन सम्मिट द्वारा स्कूल का विभिन्न तथ्यों के आधार पर सर्वेक्षण करने के उपरांत प्रदान किया है।ऐजूकेशन सम्मिट द्वारा विभिन्न मापदंडों के आधार पर शिक्षा उत्कृष्टता को ध्यान में रखते हुए यह अवार्ड श्री संजीव कुमार वासल जी को प्रदान किया है। ऐजूकेशन सम्मिट प्रत्येक वर्ष ऐसे अवार्ड शिक्षण संस्थाओं को उपलब्ध करवा रहा है।
जिसका उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों को उजागर करना तथा विद्यार्थियों के करियर को लेकर बच्चों के अभिभावकों को सही रास्ता भी दिखाना है।यह सम्मान स्कूल के चेयरमैन श्री संजीव कुमार वासल जी ने उस समारोह में श्री विजय इंद्र सिंगला ऐजूकेशन मिनीस्टर पंजाब के करकमलों से प्राप्त किया।इस सम्मान समारोह की कवरेज न्यूज़ 18 पंजाब चैनल द्वारा की गई। इस पुरस्कार समारोह में पंजाब हरियाना तथा हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग के उच्र्चअधिकारियों ने अपने विचार सब के समक्ष पस्तुत किए। जिसमें श्री विजय इंद्र सिंगला ऐजूकेशन मिनीस्टर पंजाब, कंवर पाल ऐजूकेशन मिनीस्टर हरियाना तथा सुरेश भारद्वाज ऐजूकेशन मिनीस्टर हिमाचल प्रदेश के अतिरिक्त करनैल सिंह रिजनल ऑफिसर सी बी एस ई पंचकुला, राजीव प्रसाद सेक्रेट्री बोर्ड ऑफ स्कूल ऐजूकेशन हरियाना, डॉ अमरजीत कुमार शर्मा डायरेक्टर हायर ऐजूकेशन हिमाचल प्रदेश, प्रौ.धीरज संगी डायरेक्टर पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज चंडीगढ़, प्रौ.अजय बातिश डिप्टी डायरेक्टर टी आई ई टी पटियाला, ड़ॉ.रोहित वाई शर्मा ऐसोसिएट डीन ऑफ इंटरनैशनल रिलेशन्स इंडियन इंस्टीचयूट ऑफ टेक्नॉलिजी रोपड़, मिस्टर देवप्रिया त्यागी एम डी राइटवे एयरलिंक्स इत्यादि उपस्थित थे इस समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान देने वाले शिक्षा विशेषज्ञों के साथ–साथ कई सम्मानीय शख्सियतें उपस्थित थीं ।उच्च कोटि के शिक्षा विदों ने इस अवसर पर अपने विचार बाँटते हुए कहा कि आज का युग स्मार्ट ऐजूकेशन का युग है। प्रत्येक बच्चे को अत्याधुनिक तरीके से शिक्षा प्राप्त करवाना आज के युग की माँग है। प्रत्येक बच्चे के अभिभावकों को भी बच्चे की योग्यता को जानने का अधिकार है। इस सम्मान को प्राप्त करने के उपलक्ष्य में कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल दसूहा के प्रिंसीपल श्री अनित अरोड़ा जी ने कहा कि यह कथन बिल्कुल सत्य है कि स्कूल ही ऐसी संस्था होती है जहाँ से एक बच्चे की नींव का निर्माण होता है तथा बच्चों के सर्वपक्षीय विकास में स्कूल ही अहम भूमिका निभाता है।स्कूल किसी एक क्षेत्र में ही नहीं बल्कि बच्चों को बहु – सुविधाएँ प्रदान करता है ताकि बच्चा जिस क्षेत्र में भी चाहे उसी क्षेत्र में अपनी प्रतिभा को निखार सकता है।
स्कूल मेनेजमैंट द्वारा अपने प्रत्येक स्कूल में विभिन्न सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जा रही हैं जिसमें पढ़ाई से लेकर खेल तक सारी सुविधाएँ उपलब्ध है।बच्चों के पढ़ने के लिए प्रत्येक स्कूल में बहुत बड़े पुस्तकालय में ढेरों पुस्तकें उपलब्ध करवाई जा रही हैं।समय–समय पर स्कूल में विभिन्न गतिविधियाँ भी करवाई जाती हैं , चाहे वो खेल में स्पोर्टस – डे हो या फिर सांस्कृतिक कार्यक्रम ही क्यों न हो।हर क्षेत्र में बच्चों की सहभागिता करवाई जाती है।बच्चों के साथ-साथ बच्चों के अभिभावकों को भी समय-समय पर आमंत्रित किया जाता है ताकि अभिभावक अपने बच्चे की प्रगति को अपनी आँखों से देख सकें ।स्कूल भविष्य में भी बच्चों को विभिन्न प्रकार की अन्य अत्याध्ुानिक सुविधाएँ उपलब्ध करवाने की उच्च स्तरीय योजनाएँ बना रहा है। इस अवसर पर वासल ऐजूकेशनल ग्रुप के प्रधान श्री के.के. वासल , स्कूल के चेयरमैन श्री संजीव कुमार वासल ,डायरेक्टर ईना वासल तथा सी ई ओ राघव वासल ने स्कूल के प्रिंसीपल तथा समूह स्कूल स्टाफ को बधाई देते हुए भगवान से स्कूल की तरक्की की कामना की तथा कहा कि अपने जीवन में कड़ी मेहनत तथा लगन से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है।इस अवसर पर राघव वासल जी ने ये भी कहा कि बच्चों का भविष्य सँवारने के लिए समय–समय पर हर संभव कदम उठाया जाएगा
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp