DOABA TIMES : सोनालिका उद्योग समूह ने होशियारपुर दसुआ रोड पर स्थित ग्रीन वैली के विकास कार्यों के लिए 85000 रुपए का चेक भेंट किया

होशियारपुर (ADESH) समाज सेवा में अलग पहचान  रखने वाले सोनालिका उद्योग समूह ने होशियारपुर दसुआ रोड पर स्थित ग्रीन वैली के विकास कार्यों के लिए ग्रीन वैली डिवेलपमेंट सोसाइटी के चेयरमैन सतीश गोयल, प्रधान भरत गंडोत्रा, उपप्रधान रजनीश गुलियानी, दीपक कतना, लेक्चर ऑफ संदीप कुमार सूद, प्रकाश बंसल , अजीब द्विवेदी, सुरजीत कुमार अन्य पदाधिकारियों को 85000 रुपए का चेक भेंट किया। सोनालिका उद्योग समूह की तरफ से  चेक भेंट करते हुए सोनालिका उद्योग समूह के सोशल रिस्पांसिबिलिटी ऑफिसर एसके पोमरा ने कहा कि सोनालिका उद्योग समूह के उप चेयरमैन तथा प्लानिंग बोर्ड पंजाब के उप चेयरमैन श्री अमृत सागर मित्तल हमेशा ही से प्रयास रहा है कि समाज सेवा के कार्यों में धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाना चाहिए ।

उन्होंने कहा कि ग्रीन वैली डेवलपमेंट सोसाइटी के सदस्यों ने ग्रीन वैली में बनाई  2 पार्कों श्री सिद्धिविनायक पार्ट 1 और दो के निर्माण कार्य को लेकर उनसे मुलाकात की थी तथा उन्होंने इस बात का आग्रह किया था  कि पार्क के साथ-साथ उसमें लोगों की सैर के लिए रास्ता बनाने के लिए भी सोनालिका समूह पूरी मदद करे। उन्होंने बताया कि अब दोनों पार्कों का निर्माण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने सोसाइटी के किए हुए कार्यों को देखना है तो एक बार ग्रीन वैली का दौरा जरूर करें ताकि उन्हें पता लग सके कि वहां के निवासियों ने सोनालिका के सहयोग के साथ इस कॉलोनी को किस तरीके से आधुनिक कॉलोनी बना दिया ह। उन्होंने कहा कि इस कॉलोनी में ना केवल हरी घास दिखाई देगी बल्कि बच्चों के खेलने के लिए झूले भी आपको वहां मिलेंगे।इसके अलावा सोसायटी के सदस्यों ने वहां पर स्ट्रीट लाइट का भी अपने तौर पर इंतजाम किया है।

Advertisements

अगर किसी ने अपनी कॉलोनी को विकसित करने के लिए प्रेरणा लेनी हो तो ग्रीन वैली से बढ़िया कॉलोनी और कोई नहीं हो सकती। इस मौके पर सोनालिका का आभार व्यक्त करते हुए चेयरमैन सतीश गोयल व प्रधान भरत गंडोत्रा तथा उपप्रधान रजनीश कुमार गुलियानी ने कहा कि सोसाइटी में जितने भी विकास कार्य करवाए गए हैं उसके पीछे सोनालिका की मदद साफ नजर आती है।क्योंकि कोई भी काम वहां के निवासी अपने दम पर शायद ही कर पाते।उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि उन्होंने जब जब सोनालिका के दरबार में श्री अमृत सागर मित्तल के आगे विकास के लिए कोई योजना रखी तो उन्होंने तुरंत उसे स्वीकार करके फंड जारी कर दिए।उन्होंने कहा कि जल्द ही कॉलोनी के निवासियों को पार्कों में सैरगाह सुविधा भी उपलब्ध होगी , उन्होंने कहा कि उन्हें आशा है कि भविष्य में भी श्री मित्तल कॉलोनी निवासियों पर अपना आशीर्वाद बनाए रखेंगे। इस अवसर पर सोसायटी के सचिव अरविंद धीमान, सुरेश बंसल, कपिल गुप्ता, रिटायर्ड एक्सईएन कुलवंत सिंह संधू, गुरप्रीत सिंह, संजीव कुमार, पंडित डीके सिंघानिया, आचार्य नीरज शर्मा, अभिषेक पटियाल, रजिंदर सिंह, अमनदीप सिंह धामी, नीरज धीमान, पंकज बंसल, डॉक्टर सुभाष जलाली, डीएफओ अंजन सिंह, असलम, विक्की, सुरजीत सिंह, पंकज चावला, रिंकू संधू, मास्टर परवीन कुमार, अमित बंसल सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply